सौरभ अग्रवाल वर्तमान में आदित्य बिरला समूह के रणनीति प्रमुख (हेड ऑफ स्ट्रेटजी) हैं. वह टाटा समूह की कम्पनी टाटा संस में जुलाई 2017 से कार्यभार ग्रहण करेंगे.
ऑनलाइन पेमेंट के रूप में बेहतर विकल्प देने वाली कंपनियों में शामिल पेटीएम ब्रांड के साथ पिछले 13 सालों से जुड़ीं रेनू ने अपना प्रोफेशनल कॅरियर में पहला बड़ा मुकाम तब मिला था, जब वह 2003 में मदर डेयरी के साथ बतौर एचआर जुड़ीं.
आर्सेलरमित्तल के शेयरधारकों ने कंपनी के संस्थापक लक्ष्मी निवास मित्तल और दो अन्य लोगों को अगले तीन वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक मंडल में पुन: नियुक्त किया है.
एलिजा नॉक्स का पद छोड़ने की वजह वर्ष 2016 में एशिया के उच्च– प्रोफाइल वाले एग्जिक्युटिव्स का बड़ी संख्या में माइक्रो– ब्लॉगिंग वेबसाइट से अलग होना बताया जा रहा है.
चंद्रशेखरन वर्तमान में टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत हैं. उन्हें अब टीसीएस के निदेशक मंडल के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी ओला में बद्री राघवन मशीन लर्निंग, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, डिसिजन एनालिसिस, पैटर्न रिकॉग्निशन एवं संबंधित क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण के द्वारा डेटा साइंस टीम का नेतृत्व करेंगे.
टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के अनुसार टाटा संस लि. के शेयरधारकों ने कंपनी की असाधारण आम बैठक में आवश्यक बहुमत के साथ साइरस पी मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया.
साइरस मिस्त्री के स्थान पर स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट अंतरिम चेयरमैन होंगे.ओपी भट्ट पहले सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं.
मित्तल फ्रेडरिक बैकसास का स्थान लेंगे, उनका कार्यकाल वर्ष 2016 के अंत में समाप्त हो रहा है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने मैरी नोइली जेगो को पुनः कार्यकारी उपाध्यक्ष निर्वाचित किया है. साथ ही कम्पनी के बोर्ड में 26 नए सदस्यों का भी चुनाव किया गया.
रेलीगेयर इंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (आरईएल) भारत की अग्रणी विविध वित्तीय सेवा समूह कम्पनी है. सुनील गोदवानी विभिन्न व्यापारिक प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहते हैं जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) जैसे संस्थान शामिल हैं.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK