अनुराग भूषण ने दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत का कार्यभार संभाला
भारतीय राजनयिक अनुराग भूषण ने 30 दिसंबर 2013 को संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एवं उत्तरी अमीरात में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यभार संभाला.
भारतीय राजनयिक अनुराग भूषण ने 30 दिसंबर 2013 को संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एवं उत्तरी अमीरात में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यभार संभाला. अनुराग भूषण वर्ष 1973 के बाद से, दुबई में भारत के 14 वें महावाणिज्य दूत है. इससे पूर्व दुबई में महावाणिज्य दूत के पद पर संजय वर्मा नियुक्त थे.
विदित हो कि महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व अनुराग भूषण ने नई दिल्ली में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के प्रमुख के रूप में सेवारत थे.
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में नियुक्त होने से पूर्व उन्होंने ढाका में आर्थिक, वाणिज्यिक, वीजा और प्रशासन की जिम्मेदारियों को संभाला, टोक्यो में राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और बर्लिन में भारतीय दूतावास में प्रशासनिक कार्य शामिल है.
विदेश सेवा संस्थान, नई दिल्ली में अनुराग भूषण ने विदेशी राजनयिकों के साथ -साथ भारतीय विदेश अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया.
अनुराग भूषण से संबंधित तथ्य
• भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान कानपुर के पूर्व छात्र है एवं भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से कार्यकारी प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया.
• अनुराग भूषण वर्ष 1995 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS