किवा टायलरी नामक येती केकड़े की प्रथम प्रजाति की खोज
डॉक्टर स्वेन थात्जे के नेतृत्व में ब्रिटिश वैज्ञानिकों के एक दल ने अंटार्कटिक क्षेत्र में येती केकड़े की पहली प्रजाति की खोज की है.
डॉक्टर स्वेन थात्जे के नेतृत्व में ब्रिटिश वैज्ञानिकों के एक दल ने अंटार्कटिक क्षेत्र में येती केकड़े की पहली प्रजाति की खोज की है. यह सूचना 24 जून 2015 को जर्नल PLOS ONE में प्रकाशित की गयी थी.
गहरे समुद्र और ध्रुवीय जीवविज्ञानी ब्रिटिश प्रोफेसर पॉल टायलर के नाम पर इस प्रजाति का नाम किवा टायलरी रखा गया है.
यह केकड़ा किवाडेई नामक झींगा मछलियों के एक रहस्यमय समूह के अंतर्गत आता है.यह दक्षिणी महासागर,अंटार्कटिका के पूर्व स्कोटिया तथा कटक के जलतापीय वेंट सिस्टम आदि क्षेत्रों में पाया जाता हैं.
इससे पूर्व अंटार्कटिक के पानी में बालों वाला केकड़ा पाया गया था.इसका उपनाम अभिनेता डेविड हैसेल हॉफ के नाम पर हॉफ रखा गया.
ये केकड़े अपनी शारीरिक संरंचना के लिए प्रसिद्ध हैं. इनका शरीर पूरी तरह ब्रिस्टल जिसे सिटेट नाम से जाना जाता है आवृत होता है.
गौरतलब है कि इनका निवास मुख्यतः गरम जल या उष्मा प्रभावित क्षेत्रों के आस पास होता है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS