केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ के महानिदेशक के तौर पर ओपी सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी
1 दिसंबर 2014 को केंद्रीय गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स–एनडीआरएफ) के महानिदेशक के तौर पर ओपी सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गयी .
1 दिसंबर 2014 को केंद्रीय गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स– एनडीआरएफ) के महानिदेशक के तौर पर ओपी सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गयी .
यूपी कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी, सिंह अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की शेष अवधि 15 जनवरी 2018 तक एनडीआरएफ के लिए अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर रहेंगें.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और एनडीआरएफ में उनकी नियुक्ति उन्हें दिया गया अतिरिक्त प्रभार था. ओपी सिंह ने एनडीआरएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार 2 सितंबर 2014 को ग्रहण किया था. उन्होंने 31 अगस्त 2014 को सेवानिवृत्त हुए महबूब आलम का स्थान लिया.
केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा मंजूर अन्य नियुक्तियां
• 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी, एपी महेश्वरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.
• डीके पांडे को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया. पांडे ने आरके पंचानंदा का स्थान लिया.
• आरके पंचानंदा को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का अतिरिक्त महानिदेशक (हवाईअड्डा) बनाया गया. वे देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे.
• रमेश पी सिंह, पदोन्नत कर, बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक बनाए गए हैं. वे ओडीशा कैडर से 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS