केंद्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का निदेशक नियुक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो का निदेशक 13 दिसंबर 2014 को नियुक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का निदेशक 13 दिसंबर 2014 को नियुक्त किया. वह 1 जनवरी 2015 से कार्यालय में दो वर्ष के लिए प्रभार संभालेंगे. वे सैयद आसिफ इब्राहिम का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त होंगे.
दिनेश्वर शर्मा आईबी के निदेशक का प्रभार लेने से पहले तत्काल प्रभाव से स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अधिकारी के रूप में काम करेगे. दिनेश्वर शर्मा केरल कैडर से वर्ष 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस नियुक्ति से पहले वे खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में सेवारत थे.
सैयद आसिफ इब्राहिम मध्य प्रदेश कैडर से वर्ष 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के पद पर नियुक्त होने वाले पहले मुस्लिम थे. उन्होंने नेहचल संधु का स्थान लिया था.