नाटककार, रंगकर्मी व अमृतसर नाट्य कला केन्द्र के संस्थापक गुरुशरण सिंह का निधन
India Current Affairs 2011. पंजाब के नाटककार व रंगकर्मी गुरुशरण सिंह का 28 सितंबर 2011 को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. गुरुशरण सिंह ने पंजाब के आतंकवाद के खिलाफ...
पंजाब के नाटककार व रंगकर्मी गुरुशरण सिंह का 28 सितंबर 2011 को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. गुरुशरण सिंह ने पंजाब के आतंकवाद के खिलाफ बाबा बोलता है नामक नाटक लिखा. उन्होंने अमृतसर नाट्य कला केन्द का गठन किया. गुरुशरण सिंह ने पंजाबी साहित्य की मासिक पत्रिका समता का प्रकाशन भी किया. गुरुशरण सिंह को गुरुशरण भाजी भी कहा जाता है.
गुरुशरण ने सीमेंट टेक्नालाजी में एमएससी करने के बाद भाखड़ा बांध की प्रयोगशाला में काम शुरू किया. बाद में वह वहीं काम करते हुए वहां के मजदूर आंदोलन से जुड़ गए. मजदूरों के लिए उन्होंने नाटक लिखे.
वह भगत सिंह के विचारों और उनकी परम्परा के नाटककार थे. भगत सिंह के जीवन और उनके विचारों पर लिखा उनका नाटक इंकलाब जिंदाबाद ने भगत सिंह के विचारों को फैलाने का काम किया. उन्होंने लखनऊ की सड़कों व नुक्कड़ों पर गड्ढा, जंगीराम की हवेली, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नाटकों का विमोचन किया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS