देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने के. कृतिवासन (K. Krithivasan) को कंपनी का नया सीईओ और एमडी नामित किया है. टीसीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO राजेश गोपीनाथन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था.
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद आज ग्रहण कर लिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का स्थान लिया है. लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार की सेना में पहली नियुक्ति जून 1985 में हुई थी.
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पश्चिमी नौसेना कमान का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह का स्थान लिया है.
पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है.
बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. 74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा.
भारतीय-अमेरिकी प्रमिला जयपाल को यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है. ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के लिए नामित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई मूल की महिला बनी है.
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Marshal Amar Preet Singh) को भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह 01 फरवरी 2023 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
NMDC ने भारत की स्टार महिला बॉक्सर निखत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है. इसके लिए NMDC ने निखत के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए है. NMDC की स्थापना 1958 में की गयी थी.
न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने शपथ ली है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई थी. कार्मेल सेपुलोनी ने उप प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
नेपाल में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए है. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और निवर्तमान पीएम शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले पांच-पार्टी गठबंधन से बाहर निकलने के बाद 'प्रचंड' के पीएम बनने का रास्ता साफ हुआ.
Leo Varadkar: भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने है. पीएम मंदी ने भी लियो को आयरलैंड का पीएम बनने पर बधाई दी है. जानें इस समय यूरोप में भारतीय मूल के कितने लीडर किसी देश का नेतृत्व कर रहे है?
Mette Frederiksen: सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. डेनमार्क में नवम्बर में जनरल इलेक्शन संपन्न हुए थे,जिसके बाद से बातचीत का दौर जारी था. लिबरल पार्टी के विपक्ष के लीडर जैकब एलेमैन-जेन्सेन बने उप प्रधानमंत्री.
WHO's next chief scientist: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में सर जेरेमी फर्रार (Sir Jeremy Farrar) को नामित किया है. वह सौम्या स्वामीनाथन का स्थान लेंगे. जानें किसे नियुक्त किया गया चीफ नर्सिंग ऑफिसर?
President of IOA: पीटी उषा का इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की पहली महिला प्रेसिडेंट बन गयी है क्योकिं वह इस चुनाव में अकेली उम्मीदवार थी. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अजय पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने है. जानें इसके बारें में
TTFI’s first female president: हाल ही में मेघना अहलावत को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) का नया प्रेसिडेंट चुना गया है. मेघना TTFI की पहली महिला प्रेसिडेंट भी बन गयी है. अरुणाचल प्रदेश के पासंग दोर्जी मेगेजी टीटीएफआई के उपाध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया है.
For more results, click here