प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्माता केएसएल स्वामी का निधन
स्वामी की वर्ष 1989 की फिल्म जंबू सवारी ने 37वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
प्रसिद्ध फिल्मकार किकेरी समन्ना लक्ष्मीनरसिंह स्वामी का 77 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में 20 अक्टूबर 2015 को निधन हो गया. वे केएसएल स्वामी के नाम से भी लोकप्रिय थे.
बहुमुखी व्यक्तित्व के केएसएल स्वामी पार्श्व गायक, निर्माता और अभिनेता भी थे. उन्होंने जी.वी. अय्यर और एमआर विट्ठल की सहायता से फिल्म उद्योग में अपना कैरियर शुरू किया.
वर्ष 1966 में उन्होंने फिल्म थोगुदीपा से स्वतंत्र फिल्म निर्देशक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया. स्वामी की वर्ष 1989 की फिल्म जंबू सवारी ने 37वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
अपने 49 वर्ष के लंबे कैरियर में स्वामी ने 37 फिल्मों का निर्देशन किया. वर्ष 2013 में स्वामी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए डॉ बी सरोजा देवी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.