बी एन श्रीकृष्ण समिति
भारत सरकार ने आंध्र प्रदेश के सभी तबके के लोगों, सभी राजनीतिक दलों और समूहों से परामर्श के लिए न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में 3 फरवरी 2010 को एक समिति का गठन किया.
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश से पृथक कर एक राज्य तेलंगाना के गठन के मुद्दे पर विचार करने के लिए 3 फरवरी 2010 को एक समिति का गठन किया. समिति आंध्र प्रदेश के सभी तबके के लोगों, सभी राजनीतिक दलों और समूहों से परामर्श करेगी. बीएन श्री कृष्ण समिति को अपनी रिपोर्ट 31 दिसंबर 2010 तक सौंपनी है. इसके अन्य सदस्य निम्नलिखित हैं.
अध्यक्ष
न्यायामूर्ति बी.एन.श्रीकृष्ण (उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश)
सदस्य
प्रो.रणबीर सिंह (राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय,दिल्ली के उपकुलपति)
डॉ.अबुसालेह शरीफ (अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीतई अनुसंधान संस्थान,दिल्ली वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता,
प्रो.डॉ. (कुमारी) रविंदर कौर.(मानवता और सामाजिक विज्ञान विभाग, आईआईटी, दिल्ली)
विनोद कुमार दुग्गल (पूर्व गृह सचिव)
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS