भारत वायु प्रदूषण के मामले में 125वें स्थान पर: वायु प्रदूषण सूचकांक 2012
Environment/Ecology Current Affairs 2011. वायु प्रदूषण सूचकांक में 132 देशों की सूची में भारत का स्थान 125वां है. सौ बिंदुओं वाले इस विश्लेषण में भारत को न्यूनतम अंक 3.73 दिया गया है. अमेरिका की .....
वायु प्रदूषण सूचकांक में 132 देशों की सूची में भारत का स्थान 125वां है. सौ बिंदुओं वाले इस विश्लेषण में भारत को न्यूनतम अंक 3.73 दिया गया है. अमेरिका की येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अध्ययन के तहत वायु प्रदूषण सूचकांक जनवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया.
वायु प्रदूषण सूचकांक में सबसे स्वच्छ वायु वाले दस देशों में यूरोपीय देश स्विटजरलैंड 76.69 अंकों के साथ सबसे आगे है. लातविया, नॉर्वे, लक्जमबर्ग और कोस्टारिका शीर्ष पांच स्थानों में क्रम से शामिल है. इस सूची में ब्राजील को 30वां स्थान मिला है. अमेरिका 49वें स्थान पर, फ्रांस छठे स्थान पर, ब्रिटेन नौवें स्थान पर, जर्मनी 11वें स्थान पर और जापान 23वें स्थान पर है.
सूचकांक में भारत के साथ आखिरी दस देशों में इराक (25.32), तुर्केमेनिस्तान (31.75) और उज्बेकिस्तान (32.24) जैसे देश हैं. सूची में सबसे निचले पांच स्थान पर आए देश हैं - दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और इराक.
वायु गुणवत्ता पर आधारित 132 देशों में हुए अध्ययन में भारत आखिरी दस देशों में शामिल है. पड़ोसी बांग्लादेश और चीन की स्थिति भी भारत से बेहतर है. चीन को 116वां स्थान मिला है. जबकि बांग्लादेश ने भारत से कहीं बेहतर अंक 13.66 हासिल किए हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS