मलेशिया के ली चोंग वेई ने कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2015 का एकल ख़िताब जीता
मलेशिया के ली चोंग वेई और कनाडा के मिशेल ली ने 28 जून 2015 को क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल ख़िताब जीता.
मलेशिया के ली चोंग वेई और कनाडा के मिशेल ली ने 28 जून 2015 को क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल ख़िताब जीता.
कैलगरी में खेले गए फाइनल में ली चोंग वेई ने सीधे सेट में 17-21 13-21 से हांगकांग की एनजीका लांग एंगस को हराया तथा मिशेल ली ने जापान के काओरी इम्बेपू को सीधे सेटों में 21-17 25-23 से हराया.
मिश्रित युगल स्पर्धा चीन के लीजुन्हुई तथा लियूयूचेन ने चीन के ही काईज्यीयांग हुआंग और सिजेईवांग को 17-21 21-12 21-18 से हराकर जीता.
महिलाओं का युगल खिताब ज्वाला ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने डच जोड़ी एफ्जेमुस्केन और सेलेना पेक को 21-19, 21-16 से हराकर जीता.
कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 23 जून 2015 से 28 जून 2015 के बीच किया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS