मुंबई आर्थिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए वित्तीय समूह जीएफएच और अडानी समूह के मध्य समझौता
बहरीन आधारित जीएफएच वित्तीय समूह और भारत के अडानी समूह के मध्य 28 जून 2015 को समझौता हुआ.
बहरीन आधारित जीएफएच वित्तीय समूह और भारत के अडानी समूह के मध्य 28 जून 2015 को समझौता हुआ. समझौते के तहत मुंबई आर्थिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा.
इसके अनुसार जीएफएच वित्तीय समूह की ‘इनर्जी सिटी नवी मुंबई’ इकाई और अडानी समूह परियोजना के द्वितीय और तृतीय चरण को विकसित करने में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे और आईटी एवं ऊर्जा कंपनियों के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधारिक संरचना प्रदान करेंगे.
विदित हो इस वित्तीय समूह की दो इकाइयाँ ईसीएनएम और मुंबई आईटी और टेलीकॉम सिटी(एमआईटीटीसी) मुंबई आर्थिक विकास क्षेत्र के दो प्रमुख घटक हैं.
समझौते के अनुसार अडानी समूह भूमि पर बुनियादी ढांचे का विकास करेगा इसके अतिरिक्त पूर्व बिक्री का जिम्मेदारी भी अडानी समूह की होगी.
बिक्री से प्राप्त हुए राजस्व का 15 प्रतीशत निवेशकों को प्राप्त होगा.
जीएफएच खाड़ी क्षेत्र का एक प्रमुख वित्तीय समूह है जो बहरीन एक्सचेंज, कुवैत स्टॉक एक्सचेंज और दुबई वित्तीय बाजार में सूचीबद्ध है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS