दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार का बजट 2023-24 पेश कर दिया है. 78,800 करोड़ रूपये के इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष घोषणाएं की गयी है.
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय के सीएम के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार शपथ लिया है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने भी शिरकत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में आधुनिक सुविधाओं से लैस शिवमोग्गा एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.
आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को दिल्ली का मेयर चुन लिया गया है. शैली ने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को मात दी. मेयर के इस इलेक्शन में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार को कुल 150 वोट मिले.
भारत में पहली बार, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील (Pangong Tso lake) में फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन किया गया. यह झील समुद्र तल से चार हजार 350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. भारत में इस तरह के फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन पहली बार किया गया है.
त्रिपुरा विधानसभा की कुल 60 सीटों पर मतदान जारी है, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा. प्रधानमंत्री ने भी त्रिपुरावासियों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है.
पीएम मोदी ने आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन, देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन है. मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन भारत की 10वीं वंदे भारत ट्रेन है जिसको पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जोशीमठ आपदा (Joshimath disaster) के बाद, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मसूरी हिल स्टेशन का एक विशिष्ट अध्ययन करने के निर्देश जारी किये हैं. इसके लिए ट्रिब्यूनल ने नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है.
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने आज जानकारी दी कि नोरोवायरस के दो मामले एर्नाकुलम जिले में पाए गए है. जिसको लेकर केरल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. नोरोवायरस को विंटर वोमिटिंग बग के नाम से भी जाना जाता है.
केंद्र सरकार ने असम के चराइदेव मैदाम (Charaideo Maidam) को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित करने के लिए यूनेस्को को एक प्रस्ताव भेजेगा. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके सम्बन्ध में पीएम मोदी को 16 जनवरी को एक पत्र लिखा था.
पीएम मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर थे. अपने कर्नाटक दौरे के दौरान उन्होंने राज्य को 10,800 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात दी और महाराष्ट्र में लगभग 38,800 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
नीति आयोग ने हाल ही में नवंबर 2022 के लिए ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिहाज से टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में झारखंड का लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट टॉप पर है.
चुनाव आयोग ने आज तीन उत्तरपूर्वी राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग करायी जाएगी जबकि नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग करायी जाएगी.
केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि मार्च 2023 तक शिलांग में ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जायेगा. इस एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना, डिजिटल इंडिया स्टार्टअप के भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के माध्यम से की जाएगी.
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) का उद्घाटन किया. 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम 'विकसित युवा समृद्ध भारत' (Viksit Yuva Viksit Bharat) है.
For more results, click here