केरल के स्वास्थ्य विभाग ने आज जानकारी दी कि नोरोवायरस के दो मामले एर्नाकुलम जिले में पाए गए है. जिसको लेकर केरल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. नोरोवायरस को विंटर वोमिटिंग बग के नाम से भी जाना जाता है.
केंद्र सरकार ने असम के चराइदेव मैदाम (Charaideo Maidam) को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित करने के लिए यूनेस्को को एक प्रस्ताव भेजेगा. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके सम्बन्ध में पीएम मोदी को 16 जनवरी को एक पत्र लिखा था.
पीएम मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर थे. अपने कर्नाटक दौरे के दौरान उन्होंने राज्य को 10,800 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात दी और महाराष्ट्र में लगभग 38,800 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
नीति आयोग ने हाल ही में नवंबर 2022 के लिए ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिहाज से टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में झारखंड का लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट टॉप पर है.
चुनाव आयोग ने आज तीन उत्तरपूर्वी राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग करायी जाएगी जबकि नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग करायी जाएगी.
केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि मार्च 2023 तक शिलांग में ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जायेगा. इस एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना, डिजिटल इंडिया स्टार्टअप के भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के माध्यम से की जाएगी.
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) का उद्घाटन किया. 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम 'विकसित युवा समृद्ध भारत' (Viksit Yuva Viksit Bharat) है.
केंद्र सरकार ने झारखंड के श्री सम्मेद शिखरजी (Shri Sammed Shikharji) में टूरिस्ट एक्टिविटी को बैन कर दिया है. केंद्र सरकार ने श्री सम्मेद शिखरजी सहित पारसनाथ पहाड़ियों को इको सेंसिटिव जोन बनाने सम्बन्धी 2019 की अधिसूचना पर रोक लगा दी है.
पांच बार विधायक रहे कुलदीप सिंह पठानिया को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया है. उनका स्पीकर चुना जाना पहले से ही तय था क्योंकि वह इस पद के अकेले कैंडिडेट थे. वह पहली बार 1985 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत आयोजित होने वाले अर्बन-20 या U20 के लोगो, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का अनावरण गुजरात सीएम द्वारा किया गया है. अर्बन-20 का आयोजन, अगले वर्ष फरवरी में G20 शेरपाओं की बैठक के साथ शुरू होगा और U20 मेयरों के शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त होगा.
India’s first Dark Sky Reserve: भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व की स्थापना लद्दाख में की गयी गयी है. यह लद्दाख के हानले में स्थापित किया गया है. जानें डार्क स्काई रिजर्व क्या होते है?
India's First Carbon Neutral Farm: केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने केरल के एक सीड फार्म को भारत का पहला कार्बन न्यूट्रल फार्म घोषित किया है. यह सीड फार्म अलुवा के थुरुथु में स्थित है. इस कार्बन न्यूट्रल फार्म की हाइलाइट्स यहाँ पढ़े साथ ही पढ़े कार्बन न्यूट्रैलिटी क्या होती है?
18th CM of Gujarat: भूपेंद्र भाई पटेल ने आज गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार सीएम बनें है. पीएम मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इस समारोह में लिया भाग.
Himachal Pradesh Election 2022 Winners Full list: गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के नतीजे आज आ गए है. विजेताओं की फुल लिस्ट यहाँ देखें.
MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) इलेक्शन की काउंटिंग सुबह 08 बजे शुरू हुई थी. एमसीडी में 250 वार्ड हैं जिनकी काउंटिंग की गयी. गौरतलब है की दिल्ली 'MCD' पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा था. अब आप ने MCD पर कब्जा कर लिया है. जानें क्या है फाइनल अपडेट
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK