रॉक बैंड येस के गिटारवादक क्रिस स्क्वायर का निधन
रॉक बैंड येस के सह-संस्थापक और गिटारवादक क्रिस स्क्वायर का 27 जून 2015 को फीनिक्स , एरिजोना में निधन हो गया.
रॉक बैंड येस के सह-संस्थापक और गिटारवादक क्रिस स्क्वायर का 27 जून 2015 को फीनिक्स , एरिजोना में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.
वह लम्बे समय से एक्यूट एरीथ्रोआइड ल्यूकेमिया नामक कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.
स्क्वायर 1969 से 2014 तक जारी किए गए हर एलबम में दिखाई दिए. क्रिस गिटारवादक होने के अतिरिक्त गीतकार और लेखक भी थे. उन्होंने येस बैंड के और 1975 के फिश आउट ऑफ़ वाटर एलबम के लिए कई गीत लिखे और संगीत दिया. बैंड का नवीन विडियो ‘हेवन एंड अर्थ’ 2014 में जारी किया गया था.
स्क्वायर ने जॉन एंडरसन के साथ 1968 में येस बैंड का गठन किया था.
स्क्वायर का जन्म किंग्सबरी उत्तर-पश्चिम लंदन में हुआ था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS