लिएंडर पेस एटीपी सर्किट में 100 पार्टनर क्लब में शामिल होने वाले 47वें खिलाड़ी बने
भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 24 जून 2015 को एटीपी सर्किट में 100 विभिन्न जोड़ीदारों के साथ खेलने वाले 47वें खिलाड़ी बन गए.
भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 24 जून 2015 को एटीपी सर्किट में 100 विभिन्न जोड़ीदारों के साथ खेलने वाले 47वें खिलाड़ी बन गए.
लिएंडर पेस ने नॉटिंघम में एगन ओपन टेनिस प्रतियोगिता में ओलिम्पिक पदक विजेता स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स के साथ यह उपलब्धि हासिल की. स्पेन के खिलाड़ी मार्सेल ग्रैनोलर्स उनके 100वें जोडीदार थे.
युगल साथियों के साथ शतक बनाने वाले पेस 47वें खिलाड़ी है. इन 100 खिलाड़ियों में 71 एटीपी टूर के स्तर पर और 29 खिलाड़ी चैलेंजर टूर्नामेंटों में खेले हैं.
पेस के सबसे सफल जोड़ीदार अपने की देश के महेश भूपति रहे है. इन दोनों ने मिलकर 3 ग्रैंडस्लैंम खिताब जीते. पेस ने कुल मिलाकर 8 ग्रैंडस्लैंम खिताब जीते हैं. उन्होंने रादेक स्टेपानेक और लुकास डलूही के साथ दो दो और मार्टिन डेम के साथ एक खिताब जीता है.
पेस ने सात मिश्रित ग्रैंड स्लैम युगल खिताब भी जीते हैं जिसमें तीन कारा ब्लैक के साथ दो मार्टिना नवरातिलोवा और एक एक लीसा रेमंड और मार्टिना हिंगिस के साथ जीता है.
पेस ने अब तक 50 से ज्यादा खिताब जीते हैं और 700 से ज्यादा जीत दर्ज की. मई 2015 में फ्रेंच ओपन के दौरान पेस ने अपने करिअर की 700वीं जीत हासिल की.
पेस 100 पार्टनर क्लब के छठे सक्रिय सदस्य बन गए. इस क्लब में शामिल फ्रेंक मोजर (144), आंद्रे सा (119), ओलिवियर मैराच (109), कार्लोस बरलॉक (104) और जेम्स कैरेटेनी (104) वर्तमान में भी टूर में सक्रिय हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS