वरुण इंडस्ट्रीज द्वारा मेडागास्कर तेल क्षेत्र का 51 फीसदी दा क्विंग ऑयल फील्ड को बेचने का निर्णय
Corporate/Business Current Affairs 2011. वरुण इंडस्ट्रीज ने मेडागास्कर अपतटीय तेल क्षेत्र में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी पेट्रो चाइना की सहयोगी कंपनी दा क्विंग ऑयल फील्ड को बेचने का निर्णय किया. वरुण इंडस्ट्रीज .....
वरुण इंडस्ट्रीज ने मेडागास्कर अपतटीय तेल क्षेत्र में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी पेट्रो चाइना की सहयोगी कंपनी दा क्विंग ऑयल फील्ड को बेचने का निर्णय किया. वरुण इंडस्ट्रीज और दा क्विंग ऑयल फील्ड (Da Qing Oil Field) के मध्य 27 दिसंबर 2011 को हुए समझौते के अनुसार दा क्विंग ऑयल फील्ड को 15 करोड़ डॉलर की राशि का भुगतान करना है.
वरुण इंडस्ट्रीज मेडागास्कर अपतटीय तेल क्षेत्र में 6,884 वर्ग किलोमीटर में तेल उत्खनन करती है. इस तेल क्षेत्र में कंपनी को लगभग 3,067 मिलियन बैरल तेल पर अधिकार है. ज्ञातव्य हो कि वरुण इंडस्ट्रीज इस्पात उत्पाद, खनन, तेल व प्राकृतिक गैस क्षेत्र में कारोबार करती है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS