वार्षिक दिल्ली पुस्तक मेले का बीसवां संस्करण नई दिल्ली में शुरू
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बीसवां वार्षिक दिल्ली पुस्तक मेला 23 अगस्त 2014 को शुरू हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बीसवां वार्षिक दिल्ली पुस्तक मेला 23 अगस्त 2014 को शुरू हो गया. इस बार मेले की थीम ‘सिनेमा में साहित्य’ है. नौ दिवसीय पुस्तक मेला भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया.
इसके अलावा, स्टालों, मंडप और आवश्यक सुविधाओं के बारे में लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया गया. इस नौ दिवसीय समारोह में 500 से अधिक स्टाल स्थापित किए गए हैं और लगभग 300 प्रकाशकों ने भाग लिया.
इसके अलावा, कतारों से बचने के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग विकल्प उपलब्ध कराया गया और आगंतुकों को प्रगति मैदान के प्रवेश द्वार से प्रदर्शनी हॉल तक पहुंचाने के लिए 10 वातानुकूलित बसों की व्यवस्था की गई.
‘वार्षिक दिल्ली पुस्तक मेला‘
‘दिल्ली पुस्तक मेला’ प्रगति मैदान, नई दिल्ली में केंद्र है कि भारत की सबसे पुराना पुस्तक मेला है.
सर्वप्रथम दिल्ली पुस्तक मेला मार्च 1972 आयोजित किया गया था जिसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया और भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि द्वारा पुस्तक मेले उद्घाटन किया गया था.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS