इस बैठक के लिए, यूके सरकार ने शिखर सम्मेलन के दौरान हासिल होने वाले अनुभव और विशेषज्ञता को गहन बनाने के लिए दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को अतिथि देशों के तौर पर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
COVAX पहल की प्रारंभिक योजना में भाग लेने वाले देशों की कम से कम 20 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करना है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सीमावर्ती कार्यकर्ता और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं.
भारत और सूरीनाम ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि दोनों देशों के बीच संबंधों पर, जिनमें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध भी शामिल हैं, कई मुद्दों पर उच्च श्रेणी की समझ, सौहार्द और विचारों के समायोजन के साथ चर्चा की गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने RE-INVEST 2020 के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन के दौरान यह कहा कि, जब यह किफायती नहीं थी, तब भी भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश किया था.
जल्द ही कैट के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर होगा तथा वहां की गैर केंद्रीय और संघीय क्षेत्र की सेवाओं से जुड़े मामले भी उसके न्यायाधिकार क्षेत्र में होंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर में कैट की विशेष पीठ गठित की जाएगी.
अफ्रीकी देशों से सामरिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ भारत वहां अपने रक्षा उत्पादों हेतु नया बाजार भी तलाश रहा है. सम्मेलन में 12 अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों तथा 38 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे. यह हालिया इतिहास में पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.
इस आयोजन से ऑटोमोटिव उद्योग के सभी पक्षधारकों को एक मंच उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. सम्मेलन में प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हुई प्रगति पर चर्चा होंगी.
परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत ने परमाणु उर्जा प्रौद्योगिकी का उपयोग हमेशा से रचनात्मक उपयोग के लिए किया है कभी भी विनाशकारी उपयोग के लिए नहीं.
इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधिमंडल मध्य एशियाई देशों, उज्बेकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और कजाकिस्तान के साथ पहली बार संयुक्त रूप से वार्ता में शामिल हुआ.
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘टिकाऊ जल प्रबंधन’ है. सम्मेलन की विषयवस्तु जल संसाधनों के समेकित एवं टिकाऊ विकास एवं प्रबंधन को बढ़ावा देने से संबंधित है.
13वें आसियान सम्मेलन के दौरान ही क्वाड सम्मेलन का भी आयेाजन किया गया था. यह क्वाड सम्मेलन मुख्यत: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अवसंरचनात्मक परियोजनाओं एवं समुद्री सुरक्षा योजनाओं पर केंद्रित था.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग युवाओं में आईटी कौशल का विकास करना तथा दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सूचना और कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK