सुपर विक्टर को यूरोपीयन फुटबाल चैंपियनशिप (यूरो) 2016 का शुभंकर घोषित किया गया
वर्ष 2016 के यूरोपीयन फुटबाल चैंपियनशिप का शुभंकर सुपर विक्टर को घोषित कर दिया गया है.
वर्ष 2016 के यूरोपीयन फुटबाल चैंपियनशिप का शुभंकर सुपर विक्टर को घोषित कर दिया गया है. इस आशय की घोषणा 30 नवंबर 2014 को की गई. कार्टून कैरेक्टर रुपी इस शुभंकर को एक फुटबालर के तौर पर नीली और सफेज पोशाक और लाल टोपी और 16 नं. का जर्सी पहने हुए दिखाया गया है. सुपर विक्टर को ड्रिबोलू और गोआलिक्स पर तरजीह देकर उपरोक्त चौंपियनशिप के लिए शुभंकर घोषित किया गया.
इस शुभंकर को वर्ष 1984 में मर्साली के वेलट्रोम स्टेडियम में फ्रांस और स्वीडन के बीच खेले गए मैत्री मैच में प्रदर्शित किया गया था. इसके अतिरिक्त वर्ष 1998 में विश्व कप के दौरान फूटिक्स शुभंकर को प्रदर्शित किया गया था.
यूरोपीयन फूटबाल चैंपियनशिप (यूरो) 2016 का आयोजन 10 जून 2016 से 10 जुलाई 2016 तक किया जाना है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS