दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट

स्विस एयर क्वॉलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी 'आईक्यूएयर' द्वारा जारी (2022) आकड़ों के अनुसार, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर शहर टॉप पर है. वहीं भारतीय शहरों की बात करें तो टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल है.

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल

World's most polluted cities: स्विस एयर क्वॉलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी 'आईक्यूएयर' द्वारा जारी (2022) आकड़ों के अनुसार, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर शहर टॉप पर है. वहीं भारतीय शहरों की बात करें तो टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल है.

यह रिपोर्ट वार्षिक औसत PM2.5 सघनता के आधार पर तैयार की गयी है. भारत का भिवाड़ी (राजस्थान) शहर लिस्ट में तीसरे स्थान पर है इसके बाद राजधानी दिल्ली का नंबर आता है. 

वर्ष 2022 में चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश पांच सबसे प्रदूषित देशों के साथ सूची में भारत आठवें स्थान पर था.

पाकिस्तान का लाहौर शहर सबसे प्रदूषित:

पाकिस्तान की राजधानी लाहौर, 2022 के 'आईक्यूएयर' डेटा के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. डिफ़ॉल्ट रूप से, यह मध्य और दक्षिण एशिया में भी सबसे प्रदूषित था. लाहौर में लगभग 11 मिलियन निवासी हैं. यह शहर 2022 में वायु प्रदूषण वाले प्रमुख शहरों की सूची में सबसे ऊपर है, यहां औसत वार्षिक PM2.5 सांद्रता 97 µg/m3 है.

कैसा है भारतीय शहरों का हाल:

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की बात करें तो टॉप 20 में 14 भारतीय शहर शामिल है. देश की राजधानी दिल्ली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. दिल्ली (NCT) शहर का औसत PM2.5 सांद्रता 92.6 µg/m3 है.   

दुनिया के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहर:

दुनिया के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें भारत के 14 शहर शामिल है. इस लिस्ट में भिवंडी, नई दिल्ली, दरभंगा, आसोपुर, पटना, गाज़ियाबाद जैसे शहर शामिल है. 

रैंक शहर देश
1 लाहौर पाकिस्तान
2 होतान चीन
3 भिवाड़ी भारत
4 दिल्ली (NCT) भारत
5 पेशावर पाकिस्तान
6 दरभंगा भारत
7 आसोपुर भारत
8 नजमेना चाड
9 नई दिल्ली भारत
10 पटना भारत
11 गाजियाबाद भारत
12 धारूहेड़ा भारत
13 बगदाद  इराक
14 छपरा भारत
15 मुजफ्फरनगर भारत
16 फैसलाबाद पाकिस्तान
17 ग्रेटर नोएडा भारत
18 बहादुरगढ़ भारत
19 फरीदाबाद भारत
20 मुजफ्फरपुर भारत
21 नोएडा भारत
22 जींद भारत
23 अल्माटी कजाखस्तान
24 चरखी दादरी भारत
25 रोहतक  भारत

आईक्यूएयर (IQAir) के बारें में:

आईक्यूएयर (IQAir) एक स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो दुनियाभर में सरकारों और अन्य संस्थानों के डेटा के आधार पर वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट तैयार करती है. वर्ष 2022 में 7,323 शहरों और 131 देशों के PM2.5 डेटा तैयार किये गए थे.   

इसे भी पढ़ें:

MV Empress: भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रूज चेन्नई से श्रीलंका के लिए हुआ रवाना, जानें क्या है इसकी खासियत

Apple ने इन नए फीचर्स के साथ पेश किया iOS 17, जानें किन iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये अपडेट

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all