08 जनवरी 2019: डेली करेंट अफेयर्स
इस डेली क्विज़ विडियो में हम देखेंगे कि हर दिन की क्या कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं हैं और इन घटनाओं से कैसे और किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. इस विडियो के मार्फ़त हमने कोशिश की है कि आपके आने वाले परीक्षाओं में यह अधिक से अधिक मददगार हो. हमने ना सिर्फ सवाल-जवाब बताये हैं बल्कि उस सवाल से अन्य जुड़े हुए फैक्ट्स को भी सामने रखा है. उम्मीद है कि यह नया विडियो फॉर्मेट आप सबको पसंद आएगा.
इस डेली क्विज़ विडियो में हम देखेंगे कि हर दिन की क्या कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं हैं और इन घटनाओं से कैसे और किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. इस विडियो के मार्फ़त हमने कोशिश की है कि आपके आने वाले परीक्षाओं में यह अधिक से अधिक मददगार हो. हमने ना सिर्फ सवाल-जवाब बताये हैं बल्कि उस सवाल से अन्य जुड़े हुए फैक्ट्स को भी सामने रखा है. उम्मीद है कि यह नया विडियो फॉर्मेट आप सबको पसंद आएगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments