1. Home
  2. CURRENT AFFAIRS
  3. आर्काइव
  4. 2010 करेंट अफेयर्स

2010 करेंट अफेयर्स

  • विश्वनाथन आनंद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

    विश्व चैंपियन शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और मशहूर चित्रकार राम कुमार को दिल्ली सरकार ने वर्ष 2010 के लिए जीवनकालीन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार स्वरूप दोनों हस्तियों को 11-11 लाख रुपये का चेक और प्रशस्तिपत्र 22 दिसंबर 2010 को प्रदान किया गया.  

    Mar 18, 2011
  • सिट्रोनिक्स एवं श्याम नेटव‌र्क्स लिमिटेड के मध्य समझौता

    भारत और रूस बीच व्यापार एवं निवेश को लेकर आयोजित चौथे फोरम के दौरान श्याम ग्रुप की कंपनी श्याम नेटव‌र्क्स लिमिटेड और जेएससी सिट्रोनिक्स के मध्य समझौता हुआ.

    Mar 18, 2011
  • टाइटन ने सोनाटा घडियां बाजार में फिर उतारी

    टाइटन इंडस्ट्रीज ने 275 रुपये से 595 रुपये के बीच वाली सोनाटा ब्रांड की 41 नए घड़ियों को 24 दिसंबर 2010 को बाजार में उतारा. इसके साथ ही टाइटन ने अपना नया स्लोगन इंतजार मत कर और नया लोगो भी जारी किया.

    Mar 18, 2011
  • नैनो को मिला गुड डिजाइन अवॉर्ड

    द शिकागो एथेनियम: म्यूजियम ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन एंड द यूरोपियन सेंटर फॉर आर्किटेक्चर आर्ट डिजाइन एंड अर्बन स्टडीज ने टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो को वर्ष 2010 के लिए परिवहन श्रेणी में गुड डिजाइन अवॉर्ड 23 दिसंबर 2010 को प्रदान किया.

    Mar 18, 2011
  • के करुणाकरण का निधन

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार केरल के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री रह चुके के करुणाकरण  का 93 वर्ष की आयु में 23 दिसंबर 2010 को तिरुअनंतपुरम में निधन हो गया. वह दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे.

    Mar 18, 2011
  • जीएसएलवी प्रक्षेपण फिर हुआ असफल

    भारत द्वारा छोड़ा गया संचार उपग्रह जीसैट-5पी का प्रक्षेपण असफल रहा. जीएसएलवी-एफ़06 यान के द्वारा 25 दिसंबर 2010 को श्रीहरिकोटा से किया गया प्रक्षेपण विस्फोट के कारण विफल हो गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल 2010 में जीएसएलवी-डी का प्रक्षेपण भी सफल नहीं हो सका था.

    Mar 18, 2011
  • आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला

    अंटार्कटिका यानी दक्षिणी ध्रुव में विश्व की पहली आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला (Ice Cube Neutrino Observatory) बन कर तैयार हो गई. वर्ष 2004 से शुरू हुई इस परियोजना पर कुल 279 मिलियन डॉलर का खर्च आया है.

    Mar 18, 2011
  • अंटार्कटिका में विश्व की पहली आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला

    अमेरिकी नेशनल साइंस फाउंडेशन के नेतृत्व में कई देशों के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका यानी दक्षिणी ध्रुव में विश्व की पहली आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला (Ice Cube Neutrino Observatory) बनाई. आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला एक ऐसा भीमकाय टेलीस्कोप है जिसे न्यूट्रिनो नाम के सबएटॉमिक अणुओं को पहचानने के लिए डिजाइन किया गया है.

    Mar 18, 2011
  • हॉलिवुड के सर्वाधिक धनी लोगों की फोर्ब्स सूची

    फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2010 का मनोरंजन से जुड़े हॉलिवुड के सर्वाधिक धनी लोगों की सूची जारी की. सूची में मशहूर टॉक शो द ओपरा विंफ्रे शो की मेजबान 56 वर्षीय ओपरा विंफ्रे 31.5 करोड़ डालर की आमदनी के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं.

    Mar 18, 2011
  • कृष्णा नदी जल विवाद पर प्राधिकरण का निर्णय

     कृष्णा नदी जल विवाद प्राधिकरण (केडब्ल्यूडीटी) ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मध्य कृष्णा नदी जल बटवारे से संबंधित विवाद पर 30 दिसंबर 2010 को अपना निर्णय दिया. निर्णय के तहत  आंध्र प्रदेश को अब कृष्णा नदी से 1001 अरब घन फुट (टीएमसी) कर्नाटक को 911 अरब घन फुट (टीएमसी), महाराष्ट्र को 666 अरब घन फुट (टीएमसी) जल प्राप्त हुआ. निर्णय के पहले आंध्र प्रदेश को 811

    Mar 24, 2011
  • उल्फा के अध्यक्ष अरबिंद राजखोवा की जमानत मंजूर

    यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के अध्यक्ष अरबिंद राजखोवा की जमानत टाडा अदालत ने 30 दिसंबर 2010 को मंजूरी दी. 54 वर्षीय अरबिंद राजखोवा को नवंबर 2010 में बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर मेघालय सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया था. गिरफ्तारी के समय से वह गुवाहाटी सेंट्रल जेल में थे. रिहाई के बाद अरबिंद राजखोवा 30 वर्ष बाद पहली बार अपने गृहनगर लखुवा जा

    Mar 24, 2011
  • टेन आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन्स ऑफ द व‌र्ल्ड अवार्ड 2010

    तमिलनाडु के तूतीकोरिन के डॉक्टर गिफ्टी इमानुएल को जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) द्वारा टेन आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन्स ऑफ द व‌र्ल्ड अवार्ड 2010 के लिए चुना गया. उन्हें यह सम्मान जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और वैश्विक समुदाय के लिए नवीन चिकित्सकीय जानकारी के उपयोग के लिए प्रदान किया गया. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व के उन दस लोगों को दिया जाता है, जिनकी आयु

    Mar 23, 2011
  • अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में संशोधन को मंजूरी

    आर्थिक मामलों से संबद्ध मंत्रिमंडलीय समिति ने अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में संशोधन की मंजूरी 30 दिसंबर 2010 को प्रदान की. मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये

    Mar 23, 2011
  • सहारा इंडिया द्वारा लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल का अधिग्रहण

    भारत के बहुव्यवसायी संस्थान सहारा इंडिया परिवार ने लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल का द रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ग्रुप पीएलसी से 470 मिलियन पौंड्स में अधिग्रहण किया. ग्रॉसवेनर हाउस लंदन के मेफेयर स्थित पार्क लेन में स्थित आइकोनिक लैंडमार्क है. अधिग्रहण के बाद इस होटल का स्वामित्व मेसर्स ऐम्बी वैली लिमिटेड के पास है. इसमें 420 कमरे, 74 सूइट्स, 27 मीटिंग रूम हैं यह 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थित

    Mar 23, 2011
  • बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सम्पत्ति सील करने के आदेश

    बंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दो परिसंपत्तियों की कुर्की किए जाने का आदेश 28 दिसंबर  2010 को दिया. यह आदेश संजय दत्त और फिल्म निर्माता शकील नूरानी के बीच वित्तीय विवाद के मामले में दिया गया. इस विवाद पर इंडियन मोशन पिक्र्चस प्रोड्यूर्सस एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने जनवरी 2010 में फैसला सुनाया था. आईएमपीपीए ने अपने इसी फैसले को लागू कराने के लिए बंबई उच्च  

    Mar 12, 2011

Register to get FREE updates

All Fields Mandatory
  • Please Select Your Interest
  • A verifcation code has been sent to
    your mobile number

    Please enter the verification code below

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Latest Education News

Just Now