‘योग शोध एवं इसके उपयोग की सीमाएं’ पर 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (इंकोफायरा) 3 से 7 जनवरी 2016 के बीच प्रशांति कुटिरम, बंगलुरु आयोजित किया जाएगा.
यह सम्मेलन विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा. 21वां इंकोफायरा पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था को एक साथ लाएगा.
इस सम्मेलन का विषय ‘समेकित स्वास्थ्य व्यवस्था में योग’ है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे.
21वां इंकोफायरा अप्रसारी रोग (एनसीडी) के पारंपरिक चिकित्सा में लगे लोगों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को प्रमाण पर आधारित शोध के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation