66th National Film Awards: आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल बने सर्वश्रेष्ठ कलाकार
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान हासिल हुआ है.

भारत सरकार द्वारा 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की 09 अगस्त 2019 को घोषणा की गई. यह पुरस्कार वर्ष 2018 में रिलीज़ हुई फिल्मों के आधार पर दिया गया है. प्रत्येक वर्ष अप्रैल में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनावों के कारण यह घोषणा अगस्त में की गई है.
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान हासिल हुआ है. वहीं इस फिल्म के कलाकार आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान हासिल हुआ है. उन्हें यह पुरस्कार संयुक्त रूप से ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के कलाकार विक्की कौशल के साथ संयुक्त रूप से मिला है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर' गाने को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है.
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची
बेस्ट फिल्म - अंधाधुन
बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड- आदित्य धर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जीता
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (बिन्ते दिल, पद्मावत)
बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म- बधाई हो
सामाजिक मुद्दे पर बेस्ट फिल्म- पैडमैन
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- उत्तराखंड
बेस्ट कोरियोग्राफर: पद्मावात के गाने घूमर के लिए कृति महेश और ज्योति तोमर
बेस्ट एक्शन डायरेक्टर- केजीएफ के लिए प्रशांत नील
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) - उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट ऑडियोग्राफी (साउंड डिजाइनर) - उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
स्पेशल मेंशन- महान हुतात्मा
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
बेस्ट गुजराती फिल्म: रेवा
बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद
गारो में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- मामा
बेस्ट पंजाबी फिल्म- हरजीता
बेस्ट मेकअप - रंजीत
यह भी पढ़ें: भारत रत्न 2019: प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख एवं भूपेन हज़ारिका सम्मानित