Agni Prime बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इस मिसाइल की खासियत
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' का एक और सफल परीक्षण किया है. यह टेस्ट ओडिशा के तट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप किया गया. जानें इस मिसाइल की खासियत.

Agni Prime ballistic missile: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' का एक और सफल परीक्षण किया है.
डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने 'अग्नि प्राइम' मिसाइल का पहला प्री इंडक्शन नाइट लॉन्च टेस्ट का सफल परीक्षण किया. यह टेस्ट ओडिशा के तट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप किया गया.
#DRDOUpdates | First Pre Induction night launch of New Generation Ballistic Missile Agni Prime was successfully conducted off the coast of Odisha on 07 June 2023. https://t.co/gdkZozarng#Atmanirbharbharat @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/26Zj2rBkON
— DRDO (@DRDO_India) June 8, 2023
कैसा रहा मिसाइल टेस्ट:
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि मिसाइल के उड़ान टेस्टिंग के दौरान इसके सभी उद्देश्यों को हासिल किया गया.
डीआरडीओ की मानें तो अग्नि प्राइम के तीन सफल टेस्टिंग के बाद यह इसका पहला रात्रि परीक्षण था. यह टेस्ट सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता पर खरा उतरा.
इस मिसाइल की टेस्टिंग में क्षैतिज दूरी नापने वाले उपकरण के साथ साथ राडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम को तैनात किया गया था. इसके अतिरिक्त दो जहाजों को भी इसकी निगरानी के लिए तैनात किया गया था.
रक्षामंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई:
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 'अग्नि प्राइम' मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. साथ ही डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने परीक्षण लॉन्च में शामिल डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.
बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' की क्या है खासियत:
बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' सतह-से-सतह पर मार करने वाली एक न्यूक्लियर केपेबल मिसाइल है. यह अग्नि सीरीज की सबसे छोटी और हल्की मिसाइल है. इस मिसाइल की एक्यूरेसी अन्य अग्नि मिसाइलों से बेहतर है.
इस मिसाइल को एक साथ से दूसरे स्थान तक ले जाना और तैनात करना काफी आसान होता है जिसके कारण सेना को काफी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है.
यह दो चरणों वाली एक उच्च क्षमता की मिसाइल है, यह अग्नि कैटेगरी का सबसे नया संस्करण है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 - 2,000 किमी तक है. इसका व्यास 1.2 मीटर और इसकी लम्बाई 10.5 मीटर है. यह मिसाइल 1.5 टन तक पेलोड ले जाने में सक्षम है.
'Agni Prime' ballistic missile successfully flight-tested by DRDO off Odisha coast
— ANI Digital (@ani_digital) June 8, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/q1F93H8dD6#AgniPrime #ballisticmissile #DRDO #Odisha pic.twitter.com/19GycThyuG
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 08 जून 2023-डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023
दूरदर्शन की मशहूर न्यूज़ प्रेज़ेंटर गीतांजलि अय्यर का निधन, 'ए डेट विद यू' से हुई थी फेमस
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS