Current Affairs Daily Hindi Quiz: 30 March 2023 - पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स, 'प्रोजेक्ट आकाशतीर', एसोचैम के नए अध्यक्ष
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स, 'प्रोजेक्ट आकाशतीर', एसोचैम के नए अध्यक्ष आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में जारी पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 141वां
(b) 142वां
(c) 143वां
(d) 144वां
2. 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' के तहत रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ एक समझौता किया है?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(b) टाटा ग्रुप
(c) डीआरडीओ
(d) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड
3. एसोचैम के नए अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) संजय नायर
(b) अजय सिंह
(c) सुमंत सिन्हा
(d) रवि कोहली
4. स्टार स्पोर्ट्स ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) रणवीर सिंह
(b) अनुष्का शर्मा
(c) विराट कोहली
(d) अक्षय कुमार
5. पहले इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) नई दिल्ली
6. क्रिकेट के T20I फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है?
(a) शाकिब अल हसन
(b) रवीन्द्र जडेजा
(c) एडम जम्पा
(d) कुलदीप यादव
7. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 'क्षेत्रीय स्तर पर खोज और बचाव अभ्यास' का संचालन किसने किया?
(a) इंडियन आर्मी
(b) इंडियन कोस्ट गार्ड
(c) इंडियन नेवी
(d) इंडियन एयर फ़ोर्स
उत्तर:-
1. (d) 144वां
पासपोर्ट इंडेक्स के नवीनतम अपडेट के अनुसार, भारत का मोबिलिटी स्कोर कम हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष भारत की रैंकिंग में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. भारत इस रैंकिंग में 144वें स्थान पर है. 2019 में महामारी से पहले, भारत का मोबिलिटी स्कोर 71 था, जो 2022 में बढ़कर 73 हो गया था. वर्ष 2023 की रिपोर्ट के अनुसार यह स्कोर घटकर 70 हो गया है. भारत के अलावा वियतनाम, इंडोनेशिया, चीन और थाईलैंड सहित अन्य बड़े एशियाई देशों की रैंकिंग में गिरावट आई है. पासपोर्ट इंडेक्स आर्टन कैपिटल द्वारा समर्थित एक इंटरैक्टिव पासपोर्ट रैंकिंग टूल है, जो किसी देश के पासपोर्ट की अन्य देशों तक पहुंच पर आधारित है.
2. (a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
रक्षा मंत्रालय ने देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए घरेलू उत्पादकों के साथ लगभग 5400 करोड़ रुपये की कुल लागत के तीन अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं. पहला अनुबंध भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ हस्ताक्षरित किया गया है जो 1982 करोड़ रुपये के स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग सिस्टम 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' से संबंधित है. यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों को एकीकृत तौर पर प्रभावी ढंग से परिचालित करने के लिए है.
3. (b) अजय सिंह
स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने रिन्यू पावर के प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा का स्थान लिया है जिनका चैंबर में कार्यकाल पूरा हो गया है. साथ ही सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के संस्थापक और अध्यक्ष संजय नायर एसोचैम के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन गए हैं. एसोचैम भारत में स्थित एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1920 में की गयी थी.
4. (a) रणवीर सिंह
वॉल्ट डिज़्नी इंडिया के स्वामित्व वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पिछले हफ्ते, बॉलीवुड अभिनेता भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जगह 2022 में सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बन गए है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद रणवीर सिंह ने कहा, "यह एक ऐसा ब्रांड है जो भारत में खेलों का पर्याय है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स), द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी इंडिया के स्वामित्व वाली एक कंपनी है.
5. (d) नई दिल्ली
नई दिल्ली में पहले इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन 27 से 28 मार्च, 2023 तक किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग-आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक अब राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो गया है. यह प्रणाली भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के तहत एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंटऑफ़ टेलीमेटिक्स (C-DOT) द्वारा विकसित की गई है.
6. (a) शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन T20I फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. शाकिब अल हसन के नाम अब 136 विकेट दर्ज हो गए है. शाकिब ने यह उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ हासिल की. उन्होंने सबसे अधिक विकेट के मामले में न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 134 विकेट दर्ज है. गौरतलब है कि ऑल-राउंडर शाकिब इस समय ICC रैकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑल-राउंडर है.
7. (b) इंडियन कोस्ट गार्ड
भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) ने 28 से 29 मार्च 2023 के दौरान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में क्षेत्रीय स्तर पर खोज और बचाव अभ्यास का संचालन किया. इसका उद्देश्य एक वास्तविक समकालीन समुद्री आपदा परिदृश्य जैसी कृत्रिम स्थिति तैयार करना और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान की कार्य पद्धतियों को उजागर करना था. भारतीय तट रक्षक (ICG) भारत की एक समुद्री कानून प्रवर्तन और खोज और बचाव बल है. इसकी स्थापना 18 अगस्त 1978 को की गयी थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
Live users reading now
- Today’s Wordle 714: Hints and Clues of 3 June with Solution for Word Puzzle Game 5 hrs ago
- Math riddles with answers: Many are stumped by these tricky math riddles. Don't miss the fun! 5 hrs ago
- Spot the Difference: Can you spot 3 differences between the couple picture in 12 seconds? 6 hrs ago
- Why is China digging a deep hole of 10,000-m depth into the Earth's crust? 8 hrs ago
- Can you spot the horse rider hidden in the painting within 9 seconds? 99% have failed! 8 hrs ago
- You are an optical illusion champion if you can find a doll among the penguins in 8 seconds! 8 hrs ago
- Puzzle to Test Your IQ: Only 1 out 5 people can tell which Cat is different in the picture within 10 secs? 8 hrs ago
- How to Test your IQ at Home? Know 3 Different Ways to Check Your Intelligence 8 hrs ago
- कौन-सी है दुनिया की सबसे गहरी नदी और कहां है स्थित, जानें 9 hrs ago
- Only 3 out of 10 people can find 3 differences between the two rabbit pictures in 9 seconds! 9 hrs ago
- WTC Final 2023 Commentators: Gavaskar, Ganguly, Hussain, Here is the Full List of Commentators 4 hrs ago
- दिल्ली के पुराने किले में खुदाई में महाभारत काल से जुड़ी क्या मिली हैं चीजें, जानें 4 hrs ago
- Dwayne Johnson Biography: Early Life, Wrestling Career, Hollywood Filmography, Net Worth, Personal Life & More 3 hrs ago
- Odd One Out Puzzle: Only A Genius Mind Can Find The Odd School Girl Image Within 21 Seconds. Good Luck! 2 hrs ago
- Only 5% of people will be able to find the mistake in the office desk picture in 6 seconds. Are you one of them? 1 hour ago
- Current Affairs One Liners: June 02 2023- Foundation Day of Telangana 10 hrs ago
- Only the sharpest pair of eyes can spot the odd elephant in the seek-and-find puzzle in 7 seconds! 1 hour ago
- Current Affairs Hindi One Liners: 02 जून 2023-तेलंगाना का स्थापना दिवस 11 hrs ago
- Indian Railways: 111 सालों से पटरियों पर दौड़ रही है देश की सबसे पुरानी ट्रेन, जानें 2 hrs ago
- What is the Verdict of the US Senate on the Debt Ceiling Bill? Know the details here 2 hrs ago
Result Updates
- Rajasthan Board 10th Result 2023 - Declared-15 hrs ago
- Rajasthan 10th Praveshika Result 2023 - Declared-15 hrs ago
- Check Maharashtra SSC Result 2023 - Declared (Direct Link Activated)-15 hrs ago
- Check Maharashtra SSC Result 2023 - Declared (Direct Link Activated)-15 hrs ago
- Odisha 12th Commerce Result 2023 - Declared Soon-2 days ago
For more results, click here