Next

Current Affairs Hindi One Liners: 30 मार्च 2023 - वर्ल्ड बैंक के अगले प्रमुख

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें वर्ल्ड बैंक के अगले प्रमुख, 'प्रोजेक्ट आकाशतीर'और इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव आदि को सम्मलित किया गया है.
Bagesh Yadav
Current Affairs Hindi One Liners: 30 March 2023

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें वर्ल्ड बैंक के अगले प्रमुख, 'प्रोजेक्ट आकाशतीर'और इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव आदि को सम्मलित किया गया है.

1. आईपीएल 2023 में, सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में टीम की कप्तानी कौन करेगा- भुवनेश्वर कुमार   

2. हाल ही में जारी पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स में भारत की रैंक क्या है- 144वां

3. कौन निर्विरोध विश्व बैंक के अगले प्रमुख बनने जा रहे है- अजय बंगा  

4. 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' के तहत रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ एक समझौता किया है- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

5. स्टार स्पोर्ट्स ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- रणवीर सिंह

6. पहले इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया गया- नई दिल्ली

7. एसोचैम के नए अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है- अजय सिंह

8. क्रिकेट के T20Iफॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है- शाकिब अल हसन

यह भी पढ़ें:

IPL 2023 Opening Ceremony में कौन कर रहा परफॉर्म, जानें कैसे देख सकते है फ्री LIVE मैच?

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 30 March 2023 - पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स, 'प्रोजेक्ट आकाशतीर', एसोचैम के नए अध्यक्ष

Related Categories

खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर

Live users reading now

Result Updates