करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 नवंबर 2020
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी बैंक खातों को जिस तारीख तक आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है-
31 मार्च 2021
• पंजाब और जिस राज्य सरकार ने राज्य में मामलों की जाँच के लिये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दी गई ‘सामान्य सहमति’ वापस ले ली है-
झारखंड
• हाल ही में जिस देश के खोजकर्त्ताओं ने ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ में 500 मीटर लंबी प्रवाल भित्ति (Coral Reef) की खोज की है-
ऑस्ट्रेलिया
• जिस देश के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन हो गया-
बहरीन
• जिसे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है-
ज्ञानेंद्रो निंगोबम
• हाल ही में जिस देश के क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है-
पाकिस्तान
• हाल ही में जिस टीम ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2020 का खिताब (पांचवी बार) जीत लिया है-
मुंबई इंडियंस
• हारून इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जो देश के सबसे बड़े दानवीर हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में 7904 करोड़ रूपए दान दिए हैं-
अजीम प्रेमजी
• राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) जिस दिन मनाया जाता है-
11 नवंबर
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी दौरे से पहले सभी फॉर्मेट की कप्तानी जिसे सौंपने की घोषणा की है-
बाबर आजम