Next

कौन हैं T20I क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 शीर्ष गेंदबाज़?

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी के पास था.
Bagesh Yadav
T20I क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 शीर्ष गेंदबाज़

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी के पास था. 

शाकिब ने यह उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में हासिल की. इस मैच में शाकिब ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे. साथ ही बांग्लादेश ने यह मैच 77 रनों के बड़े अंतर से जीता.

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब:

T20I क्रिकेट के इतिहास में अब सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेशी ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट इस छोटे और लोकप्रिय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी के पास था. शाकिब अभी तक 114 इंटरनेशनल मैच खेलें है. 

T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 प्लेयर:

खिलाड़ी    देश     विकेट
शाकिब अल हसन   बांग्लादेश 136
टिम साउथी न्यूजीलैंड 134
राशिद खान अफगानिस्तान 129
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड  114
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 107
शादाब खान पाकिस्तान 101
मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश  100
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान  98
क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 96
आदिल रशीद  इंग्लैंड  95

इस लिस्ट में कई दिग्गज है शामिल:

इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, पाकिस्तान के शादाब खान, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी आदि शामिल है. मलिंगा के नाम 83 मैचों में 107 विकेट दर्ज हैं वही, इस लिस्ट में पाकिस्तान के शादाब खान छठे जबकि बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान सातवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में दसवें नंबर पर इंग्लैंड के आदिल रशीद हैं.   

T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टॉप 5 महिला खिलाड़ी:

खिलाड़ी देश विकेट
निदा डार  पाकिस्तान 126
अनीसा मोहम्मद वेस्टइंडीज़  125
मेगन शुट्ट ऑस्ट्रेलिया 124
शबनीम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 123
एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया 122


इसे भी पढ़ें:

IPL 2023 Opening Ceremony में कौन कर रहा परफॉर्म, जानें कैसे देख सकते है फ्री LIVE मैच?

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 30 मार्च 2023- IPL का शेड्यूल, LIVE स्ट्रीमिंग डिटेल्स



 

Related Categories

खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर

Live users reading now

Result Updates