बंगाल में वार्षिक दुर्गा पूजा समारोह रद्द: पश्चिम बंगाल सरकार

Durga Puja 2021: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के लोगों से कोविड रोधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया है.

Annual Durga puja carnival cancelled, cultural events near pandals disallowed: Bengal govt
Annual Durga puja carnival cancelled, cultural events near pandals disallowed: Bengal govt

Durga Puja 2021: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार दूसरे साल वार्षिक दुर्गा पूजा समारोह रद्द करने का फैसला किया है. सरकार ने राज्य के लोगों से कोविड रोधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया है.

हाल में जारी एक आदेश में पश्चिम बंगाल सरकार ने यह भी रेखांकित किया है कि पंडालों के नजदीक कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी तथा श्रद्धालुओं को आवश्यक रूप से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.

आदेश में क्या कहा गया?

आदेश में कहा गया है कि महामारी और सामाजिक दूरी बनाकर रखने से संबंधित नियमों के मद्देनजर इस साल प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम नहीं होगा. इसी तरह, पूजा पंडालों के पास मेला आयोजन नहीं होगा.

भीड़ न लगाने को प्रोत्साहित

इसमें आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पंडाल सभी तरफ से खुले रहें और उनमें पर्याप्त स्थान तथा सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रबंध हों. आदेश में यह भी कहा गया है कि पंडालों में प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होने चाहिए तथा लोगों को भीड़ न लगाने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

मेट्रो के समय में बदलाव

पश्चिम बंगाल सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले कोलकाता मेट्रो के समय में बदलाव किया है. सरकार की तरफ से मेट्रो ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए नया समय जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक कोलकाता मेट्रो 12, 13 और 14 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के दौरान ट्रेन संचालन के समय में बदलाव करेगी. राज्य सरकार ने कहा कि पहली ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 10 बजे और आखिरी ट्रेनें 11 बजे रवाना होंगी.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 05 अक्टूबर को 12 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,837 हो गई. संक्रमण 601 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,71,841 पहुंच गया है.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play