एप्पल ने आईफ़ोन-10 लॉन्च किया
भारत में ग्राहकों के लिए आईफोन 10 की प्रीबुकिंग 27 अक्तूबर से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

स्मार्टफ़ोन बनाने वाली विश्व की दिग्गज कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर 2017 की मध्यरात्रि को स्टीव जॉब्स थिएटर में आईफोन 10 (iPhone X), एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस लॉन्च किये. एप्पल का आईफोन 10 भारत में अक्टूबर 2017 से बुक किया जा सकेगा.
आईफोन एक्स (10) को स्मार्टफोन की दुनिया का भविष्य बताया जा रहा है क्योंकि इसके खास फीचर अब तक किसी भी कम्पनी द्वारा बनाये गये फोन में उपलब्ध नहीं हैं. अमेरिका में इसके लॉन्च कार्यक्रम के दौरान टिम कुक ने प्रत्येक एप्पल कर्मचारी को धन्यवाद दिया. कुक ने कहा कि एप्पल सीरीज़ 3, 4 के एप्पल टीवी और आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन एक्स आपके जीवन को बदलने के लिए लाये गये हैं.
एप्पल आईफ़ोन-10 (iPhone X)
• आईफ़ोन 10 में कोई होम बटन नहीं है. इसकी पूरी फ्रंट स्क्रीन कांच की बनी है, इसपर कोई बटन उपलब्ध नहीं है.
• इसके टॉप पर एक इन्फ्रारेड कैमरा है जो उपयोगकर्ता का चेहरा पहचानकर फोन अनलॉक करेगा. यह कैमरा अंधेरे में भी फेस डिटेक्ट कर सकता है.
• एप्पल का दावा है कि 10 लाख में कोई एक ऐसा अवसर होगा जो उपयोगकर्ता के बिना इस फोन को अनलॉक किया जा सके.
• आईफोन 10 में सुपर रेटिना डिस्प्ले, ट्रूडेप्थ कैमरा प्रणाली, फेसआईडी और ए11 बायोनिक चिप है.
• भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन 10 की प्रीबुकिंग 27 अक्तूबर से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
• नये आईफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गयी है. साथ ही यह वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS