Asian Champions Trophy Hockey: भारत को एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मिला कांस्य पदक, जानें किसे हराकर जीता यह पदक
Asian Champions Trophy 2021: सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया और भारत को जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Asian Champions Trophy 2021: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी-2021 के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच कांटे का मैच देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया ने 4-3 से जीत दर्ज की. आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया ने उसे बिल्कुल भी मौका नहीं दिया.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021-22 (Asian Champions Trophy 2021-22) में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत को जापान ने 5-3 से हराया. जबकि इससे पहले भारत ने जापान को 19 दिसंबर को खेले गए मैच में 6-0 से हराया था.
सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया और भारत को जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत-पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले 17 दिसंबर 2021 को खेले गए मैच में टीम इंडिया 3-1 से जीती थी.
पहली बार भारत ने जीता ब्रॉन्ज
भारत का यह एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में ओवरऑल पांचवा पदक और पहला कांस्य पदक है. इस ब्रॉन्ज से पहले भारत तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुका है. साल 2011, 2016 और साल 2018 में टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं, साल 2012 में टीम को रजत पदक मिला था. पाकिस्तान की टीम पहली बार कोई मेडल नहीं जीत सकी. इससे पहले उसने साल 2011 और साल 2016 में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, साल 2012, 2013 और साल 2018 में टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का इतिहास
इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में चार बार नॉकआउट मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत हुई है, लेकिन सभी मैच फाइनल थे. भारत ने साल 2011 में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था. पाकिस्तान ने साल 2012 में भारत को 5-4 से हराया था. भारत ने साल 2016 में पाकिस्तान को 3-2 से रौंदा था. दोनों टीमों को साल 2018 में संयुक्त विजेता घोषित किया था.
पाकिस्तान पर भारत भारी
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा पाकिस्तानी टीम पर भारी रहा है. साल 2011 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने हुई हैं. भारत को पांच में जीत मिली है. पाकिस्तान केवल दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सका है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं. गोल में भी भारत हावी रहा है. उसने 24 गोल दागे हैं. पाकिस्तान 19 गोल ही कर सका है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments