ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया 2026 Commonwealth Games की मेजबानी करेगा, जानें सबकुछ
Commonwealth Games 2026: बता दें कि अधिकांश स्पर्धाओं का आयोजन क्षेत्रीय केंद्रों में होगा जो एक ही शहर में स्पर्धाओं के आयोजन के पारंपरिक मॉडल से अलग है.

Commonwealth Games 2026: आस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य विभिन्न शहरों में साल 2026 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी करेगा. अधिकांश स्पर्धाओं का आयोजन क्षेत्रीय केंद्रों में होगा जो एक ही शहर में स्पर्धाओं के आयोजन के पारंपरिक मॉडल से अलग है. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में यह घोषणा की.
बता दें कि खेलों का आयोजन मार्च 2026 में विभिन्न शहरों और क्षेत्रीय केंद्रों में होगा. इसमें मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड शामिल हैं. इन सभी शहरों में अलग खेल गांव होगा. उद्घाटन समारोह का आयोजन एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होगा.
16 खेलों को इन खेलों के लिए चुना गया
इस घोषणा के बाद सीजीएफ, राष्ट्रमंडल खेल आस्ट्रेलिया तथा विक्टोरिया के बीच विस्तृत बातचीत का दौरा चलेगा. शुरुआत में टी20 क्रिकेट सहित 16 खेलों को इन खेलों के लिए चुना गया है और इसी साल अन्य खेलों को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा.
हालांकि, शुरुआती सूची में निशानेबाजी और कुश्ती जैसे खेलों को शामिल नहीं किया गया है. भारत ने इन दोनों ही खेलों में पिछले कुछ सत्र में काफी पदक जीते हैं. इस सूची में तीरंदाजी को भी जगह नहीं मिली है.
राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी
आस्ट्रेलिया पांच बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. विक्टोरिया के मेलबर्न को साल 2006 खेलों के आयोजन का मौका मिला था जो टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल खेलों में से एक हैं.
आस्ट्रेलिया ने इसके अतिरिक्त साल 1938 में सिडनी, साल 1962 में पर्थ, साल 1982 में ब्रिसबेन और साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में इन खेलों की मेलबानी की. विक्टोरिया ने साल 2004 में बेंडिगो में राष्ट्रमंडल युवा खेलों का आयोजन भी किया.
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की संभावित सूची
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की संभावित कोर सूची में समीक्षा के बाद निशानेबाजी, कुश्ती और तीरंदाजी को भी शामिल किया गया है. शुरुआत में वैकल्पिक खेलों के रूप में शामिल किए गए टी20 क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल एवं तीन गुणा तीन बास्केटबॉल को खेलों की प्रस्तावित कोर सूची में शामिल किया गया है.
22 खेलों की प्रस्तावित कोर सूची
सीजीएफ की 2021 आम सभा में 11 अक्टूबर को पेश किए गए नए ‘रणनीतिक रोडमैप’ के मुताबिक 2026 सत्र से राष्ट्रमंडल खेलों में केवल एथलेटिक्स और तैराकी ही अनिवार्य खेल होंगे. इससे मेजबान शहरों को 22 खेलों की प्रस्तावित कोर सूची से अपनी पसंद के खेलों को चुनने की अधिक स्वतंत्रता मिलेगी.
खेल प्रतियोगिता का 23वां सत्र
आस्ट्रेलिया में साल 2026 में होने वाले खेल इस बहु खेल प्रतियोगिता का 23वां सत्र होगा. पहले खेलों का आयोजन साल 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में किया गया था. विक्टोरिया को कई बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अनुभव है.
इसमें आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम, मेलबर्न फार्मूला वन ग्रां प्री और मेलबर्न कप शामिल है. राज्य नियमित रूप से क्रिकेट, गोल्फ एवं आस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल की एलीट प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments