बिजेंद्र पाल सिंह एफटीटीआई के चेयरमैन नियुक्त किये गये
बिजेंद्र पाल सिंह एक भारतीय धारावाहिक के निर्माता व निर्देशक हैं. वे देहरादून से हैं. इसके अलावा वे सीआईडी नामक धारावाहिक के निर्माता निर्देशक के साथ-साथ कभी कभी चित्रोले नाम के किरदार की भूमिका में भी दिखाई देते हैं.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 13 दिसंबर 2018 को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद के लिए ब्रिजेंद्र पाल सिंह को नियुक्त किया है. वे एफटीआईआई के उपाध्यक्ष थे.
उन्होंने दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की जगह ली है. अनुपम खेर ने अक्टूबर में व्यस्त होने के कारण पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था. अनुपम खेर को अक्टूबर 2017 में केंद्र सरकार ने एफटीटीआई का चेयरमैन नियुक्त किया था. अनुपम खेर से पहले अभिनेता गजेंद्र चौहान एफटीटीआई के चेयरमैन थे. चौहान को वर्ष 2015 में इस पद पर नियुक्त किया गया था.
बिजेंद्र पाल सिंह का कार्यकाल: |
अनुपम खेर का स्थान लेने वाले बिजेंद्र पाल सिंह का कार्यकाल एफटीआईआई नियमों के प्रावधान के मुताबिक तीन साल की शेष अवधि का होगा जो तीन मार्च 2017 से शुरू माना जाएगा जब खेर ने यह पद संभाला था. बीपी सिंह का कार्यकाल अध्यक्ष के तौर पर वर्ष 2020 तक रहेगा. |
बिजेंद्र पाल सिंह के बारे में:
• बिजेंद्र पाल सिंह एक भारतीय धारावाहिक के निर्माता व निर्देशक हैं. वे देहरादून से हैं.
• इसके अलावा वे सीआईडी नामक धारावाहिक के निर्माता निर्देशक के साथ-साथ कभी कभी चित्रोले नाम के किरदार की भूमिका में भी दिखाई देते हैं.
• वे फायरवर्क्स नामक निर्माता कंपनी के मालिक हैं. वे फिल्म सिनेमेटोग्राफी में स्पेशलाइज्ड हैं.
• उन्होंने वर्ष 1970 के एफटीटीआई बैच में सिनोमैटॉग्रफी कोर्स में डिग्री ली थी.
• उन्होंने अपना करियार वर्ष 1973 में दूरदर्शन से बतौर न्यूज कैमरामैन शुरू किया था.
• उन्होंने दूरदर्शन के लिए मर्डर मिस्ट्री फिल्म सिर्फ चार दिन बनाई थी. उन्होंने वर्ष 2010 में भारत की पहली साइलेंट कॉमेडी गुटर गू को प्रोड्यूस किया था.
• बिजेंद्र पाल सिंह को टीवी के क्राइम शोज के निर्माण के लिए जाने जाते हैं.
• वे सोनी टीवी के लिए लगातार 21 सालों तक सीआईडी सीरियल का डायरेक्शन और प्रॉडक्शन करने के कारण चर्चा में आये थे.
भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान (एफटीटीआई) के बारे में:
भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान भारत के पुणे शहर में स्थित हैं. यह संस्थान भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वशासी संस्था हैं. वर्ष 1960 में पुणे के प्रभात स्टूडियो परिसर में इस संस्थान को स्थापित किया गया. विगत वर्षो में भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के छात्रों ने भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा एवं टेलिविज़न के छेत्र में काफी नाम कमाया है.
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS