Budget 2023 Highlights: आम बजट 2023-24, बजट की मुख्य बातें देखें यहाँ, PDF Download
Union Budget 2023 Highlights in Hindi: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया. यहां सीतारमण के बजट भाषण की मुख्य बातें, सारांश, स्पष्टीकरण और संपूर्ण विश्लेषण दिया गया है.

Budget 2023 Highlights in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी (बुधवार) को पांचवां बजट केंद्रीय बजट 2023 पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 का उद्देश्य वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था का समग्र विकास करना है.
वर्ष 2024 के आम चुनावों से पहले यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट को 'वार्षिक वित्तीय विवरण' के रूप में भी जाना जाता है.
कल से शुरू संसद का बजट सत्र शुरू हुआ है. आर्थिक सर्वेक्षण कल 31 जनवरी, 2023 को जारी किया गया. आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जीडीपी 6 से 6.8% के बीच बढ़ने की उम्मीद है, जिससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन सकती है.
📡📡 Watch LIVE 📡📡
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 31, 2023
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman will present the Union Budget 2023-24 from Parliament, tomorrow.
🗓️ 1st Feb. 2023
⏱️ 11.00 AM onward
📺 https://t.co/lIyiWjV16Q@nsitharamanoffc @DDNewslive @airnewsalerts @PIB_India
बजट 2023-24 हाइलाइट्स (Budget Highlights in Hindi):
एग्रीकल्चरल क्रेडिट टारगेट: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य (Agricultural Credit Target ) को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.
पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax): नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर छूट दी गई है.
रेलवे: बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है, अब तक का यह सर्वाधिक परिव्यय, वित्त वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है.
पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान (PM Vishwa Karma Kaushal Samman): परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की घोषणा, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा.
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय: वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण ने घोषणा की कि अगले 3 वर्षों में केंद्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.
सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी: बच्चों और किशोरों के लिए एक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी ताकि भौगोलिक, भाषाओं, शैलियों और स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता और उपकरण-अज्ञेय पहुंच को सुगम बनाया जा सके.
डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल टूरिज्म: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के लिए संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किए जाने के लिए चैलेंज मोड के माध्यम से 50 पर्यटन स्थलों का चयन किया जाएगा.
एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी: कॉरपस (Corpus) में 9000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा, जो 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट (Additional collateral-free credit) की अनुमति देगा. जो 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना: 3 वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना (Pan India national apprenticeship scheme ) के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा.
ऐप डेवलपमेंट के लिए 100 लैबों की स्थापना: इंजीनियरिंग संस्थानों में 5G सेवाओं का उपयोग कर ऐप विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. जो अवसरों की नई श्रृंखला, व्यवसाय मॉडल और रोजगार क्षमता के विकास में मदद करेगा. साथ ही लैब्स में स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसिजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स और हेल्थकेयर जैसे ऐप्स का भी विकास किया जायेगा.
157 नए नर्सिंग कॉलेज: वर्ष 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा, जिसमें जागरूकता पैदा की जाएगी और प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों में 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच की जाएगी.
पीएम आवास योजना: पीएम आवास योजना का परिव्यय 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79000 करोड़ रुपये से भी अधिक किया गया है.
लैब ग्रोन डायमंड्स: अपने बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लैब में तैयार होने वाले हीरों (Lab Grown Diamonds) के विकास के लिए एक नई घोषणा की है. लैब ग्रोन डायमंड्स के विकास में उपयोग होने वाले बीजों (Seeds) पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा. साथ ही देश के किसी एक IIT संस्थान को इसके रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा.
शहरी अवसंरचना विकास कोष: प्राथमिकता क्षेत्र के ऋणों में आई कमी का उपयोग करके शहरी अवसंरचना विकास कोष (UIDF) बनाया जाएगा.
गोबर्धन योजना: 10,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश से गोबर्धन योजना के तहत 500 नए ‘कचरे से संपदा’ संयंत्र स्थापित किए जाएंगे
जैव-कच्चा माल संसाधन केन्द्र: 10,000 जैव-कच्चा माल संसाधन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिससे राष्ट्रीय स्तर का वितरित सूक्ष्म–उर्वरक और कीटनाशक विनिर्माण नेटवर्क बनेगा.
केंद्रीय बजट वित्त वर्ष 2023-2024 एक नज़र में:
- लगभग नौ वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है.
- पिछले नौ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ा है.
- ईपीएफओ की सदस्यता दोगुनी से अधिक बढ़कर 27 करोड़ हो गई है.
- वर्ष 2022 में UPI के माध्यम से ₹126 लाख करोड़ के 7,400 करोड़ डिजिटल भुगतान हुए हैं.
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.7 करोड़ घरेलू शौचालयों का निर्माण हुआ
- उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए.
- 102 करोड़ व्यक्तियों का 220 करोड़ का कोविड टीकाकरण कराया गया.
- मंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का शुभारंभ किया जाएगा
- पीएम सुरक्षा बीमा और पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत 44.6 करोड़ लोगों को बीमा कवर.
- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.4 करोड़ से अधिक किसानों को ₹2.2 लाख करोड़ का नकद हस्तांतरण किया गया.
केन्द्रीय बजट 2023-24 का बजट 2023 प्रोफाइल, हाइलाइट्स, प्रमुख योजनाओं की PDF यहाँ से डाउनलोड करे:
केन्द्रीय बजट 2023-24
PDF डाउनलोड
बजट 2023, हाइलाइट्स (सम्पूर्ण)
बजट 2023, हाइलाइट्स
बजट 2023 घाटे के आंकड़े (Deficit Statistics)
विधानमंडल वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संसाधनों का हस्तांतरण
बजट 2023 प्रोफाइल
बजट 2023 प्राप्तियां (Receipts)
बजट 2023 व्यय (Expenditure)
बजट 2023 प्रमुख योजनाएं
इसे भी पढ़े:
- Budget 2023: भारत का केंद्रीय बजट क्या है, यह इतना महत्वपूर्ण क्यों? बजट के प्रकार सहित जानें सब कुछ
- Economic Survey 2022-23 in Hindi: आर्थिक समीक्षा 2022-23 की मुख्य बातें, Download PDF
- Economic Survey 2023: आज जारी किया गया इकोनॉमिक सर्वे, जानें बजट से पहले क्यों पेश होता है?
FAQ
भारत का केंद्रीय बजट क्या है?
बजट 2023 PDF कैसे डाउनलोड करें?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS