Corona virus cases in china: चीन में फिर लौटा कोरोना वायरस, पूरी दुनिया दहशत में
Corona virus cases in china: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने वाले चीन में फिर से महामारी के प्रकोप बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, सरकार महामारी के प्रसार को देखते हुए सख्ते में आ गई है.

Corona virus cases in china: चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैठ जमाना शुरू कर दिया है. चीन में लगातार मामले बढ़ते दिख रहे हैं. इस वजह से चीनी सरकार सख्ते में आ गई है और कई कड़े कदम उठा लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट रद्द की जा रही हैं, कई क्षेत्रों में स्कूल बंद हो रहे हैं औ कुछ जगहों पर फिर लॉकडाउन भी लग रहा है.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने वाले चीन में फिर से महामारी के प्रकोप बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, सरकार महामारी के प्रसार को देखते हुए सख्ते में आ गई है. सरकार ने लोगों से जरूरी होने पर ही बाहर निकलने को कहा है. इसके अतिरिक्त वायरल से लड़ने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है.
पूरी दुनिया दहशत में
मालूम हो कि चीन से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था. अब एक चीन ने एक बार फिर सबकी टेंशन बढ़ा दी है. चीन में ये ज्यादातर मामले देश के उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत से सामने आए हैं. सरकार ने इन इलाकों प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं.
49.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
इस महामारी से अब तक कुल 49.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.73 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.
हवाई यातायात बंद
रूस और इंग्लैंड के साथ ही चीन में भी दोबारा कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका जताई जा रही है. इसके मद्देनजर यहां के स्कूलों और हवाई यातायात को बंद कर दिया गया है. घरेलू स्तर पर अब तक महामारी को नियंत्रित करके रखा गया लेकिन लगातार पांचवें दिन आए नए मामले चिंता बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं.
किसे जिम्मेदार ठहराया गया?
इस बार देश में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों के लिए चीन प्राधिकरण पर्यटकों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया है. उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकतर मामले उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं.
चीन ने एक बार फिर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया
नए मामलों को देख चीन ने देश में एक बार फिर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. नए मामलों के लिए पर्यटकों के ग्रुप में शामिल एक बुजुर्ग दंपती को जिम्मेदार बताया गया है. शंघाई से यह दंपती गांसू प्रांत के सियान और मंगोलिया गए. जो भी मामले सामने आ रहे हैं वे सभी इन्हीं दंपती के संपर्क में किसी न किसी तरह आए थे.
कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला
बता दें कि साल 2019 के अंत में चीन के वुहान में ही कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. यह मामला 2020 के मार्च तक महामारी का रूप धारण कर चुका था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को इस घातक संक्रमण की चपेट में दुनिया को देख इसे महामारी करार दे दिया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS