China में फिर Corona virus का खतरा, कई शहरों में लगा लॉकडाउन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार ने दक्षिणी चीन के तकनीकी हब शेनझेन में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है.

चीन (China) में कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी ने फिर पैर पसार लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार ने दक्षिणी चीन के तकनीकी हब शेनझेन में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन का यह कदम तब उठाया है, जब पूरे देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 3400 हो गई है.
आपको बता दें कि यह शहर कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हॉन्गकॉन्ग की सीमा से जुड़ा हुआ है. शेनझेन में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रहा है. शहर में 03 राउंड में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा. यहां 20 मार्च 2022 तक पबांदी लगी रहेगी. शहर में सभी बस एवं सबवे बंद कर दिए गए है.
चीन में लॉकडाउन
चीन के जिलीन प्रांत की राजधानी चांगचुन में 11 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, शेडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया गया, जहां की आबादी 5 लाख के लगभग है. फिलहाल चीन के कुल तीन शहरों में लॉकडाउन लगा है. इसके चलते लगभग 2,65,00,000 लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं.
ओमिक्रोन का संक्रमण
चीन में ओमिक्रोन (omicron) का संक्रमण फिर से बढ़ गया है और उसने सावधानी बरतते हुए पूर्वोत्तर प्रांत से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
चीन में अब तक कोरोना की कई लहर सामने आ चुकी है, लेकिन फरवरी 2020 के बाद से कभी भी इतने ज्यादा मामले नहीं आए. हालांकि, इस नई लहर में अब तक किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है.
चीन की अर्थव्यवस्था
नोमुरा ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था फिर से गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है. नोमुरा के मुताबिक चीन में कोरोना की स्थिति पिछले एक हफ्ते में ‘खतरनाक’ गति से खराब हुई है. नोमुरा ने कहा कि प्रकोप अब महत्वपूर्ण आर्थिक खतरे के साथ चीन के करीब-करीब हर हिस्से में पहुंच गया है.
BA.2 क्या है?
यूके हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, स्टील्थ ओमीक्रोन को बीए.2 के रूप में भी जाना जाता है. यह ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है. अध्ययनों से पता चलता है कि मूल ओमीक्रोन की तुलना में 1.5 गुना अधिक संक्रामक है. कोरोना का यह वही वेरिएंट है जो पिछली बार तीसरी लहर का कारण बना था. मौजूद वक्त में यह अपने कई रूप बदल रहा है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments