Clean India Drive: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की 01 अक्टूबर से देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा
Clean India Drive: 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले इस ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का उद्देश्य एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक और अन्य कचरे से छुटकारा पाना है.

Clean India Drive: युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 26 सितंबर, 2021 को 01 अक्टूबर से ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की घोषणा की है. महीने भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य कचरे से छुटकारा पाना है.
खेल मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से महीने भर चलने वाले इस अभियान की घोषणा करते हुए यह कहा कि, “स्वच्छता ईश्वरीयता के नज़दीक है! जैसा कि हम आजादी के 75 साल के #अमृत महोत्सव का जश्न मना रहे हैं, मैं प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए 01 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान में आपसे शामिल होने का आग्रह करता हूं.
महत्त्व
स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह कहा कि, प्लास्टिक मुक्त भारत, गांधीजी के सपनों का भारत और प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप भारत सरकार का संकल्प है जिसमें स्वच्छता या सफ़ाई सर्वोच्च प्राथमिकता है.
‘स्वच्छ भारत’ अभियान: इसके तहत क्या होगा?
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार यह ‘स्वच्छ भारत’ अभियान दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान होगा. उन्होंने सभी से उत्साह के साथ इस अभियान में शामिल होने और 'संकल्प से सिद्धि' के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने का भी आग्रह किया.
इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 75 लाख टन से अधिक कचरा, मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरा, एकत्र किया जाएगा और आगे 'वेस्ट टू वेल्थ' मॉडल में संसाधित किया जाएगा. इस महीने भर चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य "स्वच्छ भारत: सुरक्षित भारत" के मंत्र का प्रचार करना है.
यह स्वच्छ भारत मिशन क्या है?
यह स्वच्छ भारत मिशन या क्लीन इंडिया मिशन एक देश व्यापी अभियान है. इसकी शुरुआत भारत सरकार ने वर्ष, 2014 में की थी.
इस अभियान का उद्देश्य खुले में शौच को समाप्त करना और इसके साथ ही खुले अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना है. यह स्वच्छ भारत मिशन निर्मल भारत अभियान का पुनर्निर्मित संस्करण है जिसे वर्ष, 2009 में शुरू किया गया था लेकिन अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में यह अभियान विफल रहा था.
भारत सरकार द्वारा संचालित इस स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण अक्टूबर, 2019 तक चला, जबकि देशव्यापी अभियान के दूसरे चरण को वर्ष, 2020-21 और वर्ष, 2024-25 के बीच लागू किया जाएगा.
इस मिशन के पहले चरण के उद्देश्य में खुले में शौच के अलावा, हाथ से मैला ढोने का उन्मूलन, स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता लाना भी शामिल था. जबकि इस मिशन के दूसरे चरण का उद्देश्य खुले में शौच मुक्त स्थिति की ओर बढ़ना और तरल एवं ठोस कचरे के प्रबंधन में सुधार करना है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS