जलवायु परिवर्तन भारत और स्वीडन की प्राथमिकता, भारत और स्वीडन के प्रधानमंत्री के बीच हुआ आभासी शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीडन को प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, स्टार्ट-अप, निवेश और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे परस्पर सहयोग बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 मार्च, 2021 को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ एक आभासी शिखर सम्मेलन किया. इन दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की गई.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वर्ष, 2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह 5वीं बातचीत थी. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल, 2018 में प्रथम भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए स्टॉकहोम का दौरा किया था. अप्रैल, 2020 में कोविड -19 महामारी की स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए उन्होंने टेलीफोन पर बातचीत की थी.
हिंसक हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीडन के साथ एकात्मता की व्यक्त
स्वीडन के प्रधानमंत्री के साथ हुए इस आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीडन में 03 मार्च को हुए एक हिंसक हमले को लेकर स्वीडन के लोगों के साथ एकात्मता व्यक्त की. दक्षिणी स्वीडन में चाकू के हमले में 08 लोग घायल हो गए थे.
भारत वैश्विक स्तर पर कोविड -19 टीकों की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री मोदी ने इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बताया कि, भारत ने अब तक लगभग 50 देशों को 'मेड इन इंडिया' टीके उपलब्ध कराए हैं और आने वाले दिनों में और भी देशों को कोविड वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
जलवायु परिवर्तन भारत और स्वीडन की प्राथमिकता
I express solidarity to the people of Sweden, on behalf of all Indian citizens, over the violent attack that took place the day before yesterday in Sweden. We hope that the injured recover soon: PM Narendra Modi at the virtual summit with Swedish PM Stefan Löfven pic.twitter.com/ZJQ8fs15l5
— ANI (@ANI) March 5, 2021
इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा कि, दोनों समान विचार वाले देशों के बीच वर्तमान परिदृश्य में 'सहयोग', 'समन्वय' और 'सहभागिता' अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं. मानवाधिकार, लोकतंत्र के साझा मूल्य जैसेकि, समानता, कानून का शासन, न्याय हमारे संबंधों और आपसी सहयोग को मजबूत करेगा.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, जलवायु परिवर्तन का महत्वपूर्ण मुद्दा भारत और स्वीडन के लिए प्राथमिकता है.
भारत और स्वीडन के बीच आपसी संबंध
स्वतंत्रता, लोकतंत्र, नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और बहुलवाद के साझा मूल्यों के आधार पर इन दोनों देशों के मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.
भारत और स्वीडन नवाचार, व्यापार और निवेश, अनुसंधान और विकास के साथ-साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भी घनिष्ठ सहयोग करते हैं.
ऑटो उद्योग, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान, रक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, भारी मशीनरी और उपकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 250 स्वीडिश कंपनियां भारत में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. इसी तरह, स्वीडन में लगभग 75 भारतीय कंपनियां सक्रिय हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments