कोलंबिया द्वारा फार्क विद्रोहियों हेतु क्षमादान प्रस्ताव पारित किया गया
सीनेट प्रमुख मॉरिसियो लिजकानो ने ट्विटर पर कहा कि समर्थन में पड़े 69 वोटों और विरोध में एक भी वोट न पड़ने के साथ पूरी सीनेट ने ‘एमनेस्टी लॉ’ पारित किया है.
कोलंबिया की संसद के दोनों सदनों में 28 दिसंबर 2016 को विद्रोही संगठन फार्क के सदस्यों को क्षमादान हेतु प्रस्ताव पारित किया गया. यह प्रस्ताव दोनों सदनों में निर्विरोध पारित हुआ.
इस प्रस्ताव में उन पुलिसकर्मियों तथा सैनिक विद्रोहियों को भी कानूनी संरक्षण प्रदान किया जायेगा जिन्होंने वर्ष 1964 में सशस्त्र संघर्ष आरंभ किया था तथा अपराध किए थे.
सीनेट प्रमुख मॉरिसियो लिजकानो ने ट्विटर पर कहा कि समर्थन में पड़े 69 वोटों और विरोध में एक भी वोट न पड़ने के साथ पूरी सीनेट ने ‘एमनेस्टी लॉ’ पारित किया है.
विधेयक को अब समीक्षा के लिए संवैधानिक अदालत में भेजा गया है.
नए पारित किये गये प्रस्ताव के अनुसार सुरक्षा बलों के सदस्यों और रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (फार्क) के विद्रोहियों को उस समय तक क्षमादान मिलेगा, जब तक उन पर ‘यूएन रोम स्टेट्यूट ऑफ द इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट’ के तहत मानवता के खिलाफ अपराध के रूप में वर्गीकृत अपराधों को साबित नहीं किया जाता.
इस कदम से विद्रोह और साजिश सहित राजनीतिक अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए 6000 से अधिक फार्क विद्रोहियों को लाभ मिलेगा.
सशस्त्र सेनाओं के कमांडर जनरल जुआन पाब्लो रोड्रिगेज बारागन ने एक वीडियो संदेश द्वारा सेना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इस विधेयक के पारित होने पर कांग्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS