टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड का गठन
टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस ने टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड नामक एक कंपनी का गठन 5 नवंबर 2013 को किया गया.
टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस ने टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड नामक एक कंपनी का गठन 5 नवंबर 2013 को किया गया. इसका उद्देश्य घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर विमान सेवा शुरू करना है. यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है.
इस संयुक्त उपक्रम में टाटा ग्रुप की 51 फीसदी और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. इस संयुक्त उपक्रम में टाटा ग्रुप को 5.1 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश करना है.
कंपनी गठन के दस्तावेज पर निदेशकों के रूप में प्रसाद मेनन, केसरी रुस्तम भगत और मुकुंद गोविंद राजन ने हस्ताक्षर किया. इसका कुल पेड अप कैपिटल 5 लाख रुपये है और कंपनी को नई दिल्ली में पंजीकृत किया गया है.
इसके लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास सभी जरूरी दस्तावेज व विस्तृत विवरण जमा करा दिए गए हैं.
विदित हो कि कंपनी के गठन के प्रस्ताव को अक्टूबर 2013 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी मिली थी. शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक एफआईपीबी ने एसआईए द्वारा 4.9 करोड़ डॉलर के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments