Current affairs quiz in hindi: 05 जून 2023-विश्व पर्यावरण दिवस 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विश्व पर्यावरण दिवस 2023, अजय बंगा, आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर चैंपियनशिप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: 05 जून 2023
Current affairs quiz in hindi: 05 जून 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विश्व पर्यावरण दिवस 2023, अजय बंगा, आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर चैंपियनशिप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किस देश में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) 'विश्व संरक्षण कांग्रेस' 2025 का आयोजन किया जायेगा?
(a) संयुक्त अरब अमीरात 
(b) चीन 
(c) भारत 
 (d) संयुक्त राज्य अमेरिका 

2. विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अजय बंगा 
(b) अजय सिन्हा 
(c) अभिषेक अवस्थी 
(d) गीता गोपीनाथ 

3. महाराष्ट्र सरकार ने किसके साथ 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता किया है?
(a) आईसीआईसीआई फाइनेंस 
(b) टाटा इन्फोटेक 
(c) गूगल 
(d) बजाज फिनसर्व 

4. भारत की किस रेसलर ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) रीतिका 
(b) मनीषा 
(c) सरिता मोर 
(d) अवनी सिंह 

5. किस भारतीय निशानेबाजी जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अभिनव शॉ और मनु भांकर
(b) सौरभ चौधरी और मनु भांकर
(c) अभिनव शॉ और गौतमी भनोट 
(d) सौरभ चौधरी और गौतमी भनोट 

6. असम में 1450 करोड़ रुपये की चार रोड परियोजनाओं का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) राजनाथ सिंह
(c) नितिन गडकरी 
(d) हिमंत बिस्वा सरमा 

7. विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 03 जून 
(b) 04 जून 
(c) 05 जून 
(d) 06 जून 

उत्तर:-

1. (a) संयुक्त अरब अमीरात 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की 2025 विश्व संरक्षण कांग्रेस (WCC) की मेजबानी करेगा. डब्ल्यूसीसी प्रकृति संरक्षण पर सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलन है, इसमें 160 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. इस सम्मेलन का आयोजन अबू धाबी में 10-21 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा.

2. (a) अजय बंगा 

भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है. वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं. पांच साल के कार्यकाल के लिए बंगा की नियुक्ति की घोषणा तीन मई को की गई थी. बंगा को राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पद के लिए नामित किया था. साथ ही अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष का पद संभालने वाले पहले भारतीय अमेरिकी भी बन गए है. 

3. (d) बजाज फिनसर्व 

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में बजाज फिनसर्व के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. इस एमओयू के तहत, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी पुणे में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिनटेक सेक्टर में हाल के दिनों में यह संभवत: सबसे बड़ा निवेश है. 

4. (b) मनीषा 

भारतीय रेसलरों ने बिश्केक में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज स्पर्धा में तीन पदक जीते, जिसमें मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता में भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित चार पदक जीते है. मनीषा ने चार राउंड में चार मैच जीते बाद उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, कुश्ती के खेल का अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है. 

5. (c) अभिनव शॉ और गौतमी भनोट 

भारतीय निशानेबाज अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने सुहल, जर्मनी में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल जीतकर भारत को आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर में अपना दूसरा स्वर्ण दिलाया है. शॉ और भनोट की भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में फ्रांस की ओशिएन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी को 17-7 से हराया. भारत के नाम दो दिन की प्रतियोगिता के बाद दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हैं.

6. (c) नितिन गडकरी 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागांव बाईपास-तेलियागांव और तेलियागांव-रंगगरा के बीच 4-लेन पार्ट का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने असम में मंगलदई बाईपास और डबोका-परखुवा के बीच 4-लेन खंड की नींव रखी. इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे. ये 4 परियोजनाएं 1450 करोड़ रुपये की हैं जो राज्य के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेंगी. 

7. (c) 05 जून

विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है. इस वर्ष पर्यावरण दिवस की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम #BeatPlasticPollution अभियान के तहत प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर केंद्रित है. विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास 50 साल पुराना है, इसकी शुरुआत स्टॉकहोम, स्वीडन में मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के साथ हुई थी. इस सम्मेलन के परिणामस्वरूप, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की स्थापना 15 जून, 1972 को की गयी थी.    

इसे भी पढ़ें:

World Environment Day 2023: ईको-पैकेजिंग है Plastic Pollution का बेहतर विकल्प, यहां देखें 50वीं वर्षगांठ पर विशेष

 

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all