Current Affairs Daily Hindi Quiz: 09 February 2023-डिजिटल पेमेंट उत्सव, अर्बन-20 सिटी शेरपाओं की बैठक, सूर्यकुमार   

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में डिजिटल पेमेंट उत्सव, अर्बन-20 सिटी शेरपाओं की बैठक, सूर्यकुमार यादव आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

current affairs daily hindi quiz 09 February 2023
current affairs daily hindi quiz 09 February 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में डिजिटल पेमेंट उत्सव, अर्बन-20 सिटी शेरपाओं की बैठक, सूर्यकुमार यादव आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.'डिजिटल पेमेंट उत्सव' किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है?

(a) शिक्षा मंत्रालय 

(b) वित्त मंत्रालय 

(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(d) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय 

2. कौन सा बैंक क्यूआर कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा?   

(a) न्यू डेवलपमेंट बैंक 

(b) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया 

(c) एशियन डेवलपमेंट बैंक 

(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

3. इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में 30 साल की उम्र के बाद डेब्यू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने है?

(a) के.एस. भरत

(b) श्रेयस अय्यर

(c) सूर्यकुमार यादव 

(d) रविन्द्र जडेजा 

4. किस केन्द्रीय मंत्री ने मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (MAS) 2022-23 का उद्घाटन किया?

(a) गिरिराज सिंह 

(b) डॉ वीरेंद्र कुमार

(c) स्मृति जुबिन ईरानी

(d) प्रह्लाद जोशी

5. दो दिवसीय अर्बन-20 सिटी शेरपाओं की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?

(a) लखनऊ 

(b) भोपाल 

(c) अहमदाबाद 

(d) जयपुर 

6. किस देश की सरकार ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को COVID-19 वैक्सीन की 5वीं खुराक देने की घोषणा की है?

(a) जर्मनी 

(b) न्यूजीलैंड 

(c) फ्रांस 

(d) ऑस्ट्रेलिया

7. इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर कौन बने है?

(a) गैरी बैलेंस

(b) सिकंदर रजा 

(c) डेविड रूट

(d) केप्लर वेसल्स 

उत्तर:-

1. (d) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय 

इलेक्ट्रॉनिक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली में डिजिटल पेमेंट उत्सव और व्यापाक अभियान योजना का शुभारंभ किया. आज़ादी का अमृत उत्सव और भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत चल रहे समारोह के दौरान डिजिटल पेमेंट उत्सव का व्यापक अभियान शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य देशव्यापी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है. यह उत्सव इस वर्ष 09 फरवरी से 09 अक्तूबर तक मनाया जाएगा. इसके तहत G-20 डिजिटल आर्थिक कार्य समूह आयोजन शहरों, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे और बेंगलूरू पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. इससे पहले 5 दिसंबर, 21 से 5 मार्च, 2022 तक 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' का आयोजन किया गया था.   

2. (b) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि क्यूआर कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू किया जायेगा. RBI गवर्नर ने बताया कि देश में सिक्कों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट लांच किया जायेगा. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. RBI देश के 12 शहरों में QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन (QCVM) पर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा.

3. (c) सूर्यकुमार यादव 

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने गए है. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 32 साल 148 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया. सूर्यकुमार ने 30 साल 181 दिन की उम्र में अपना टी20I डेब्यू किया था. सूर्यकुमार यादव के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के.एस. भरत ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया. सूर्यकुमार को रवि शास्त्री से और भरत को चेतेश्वर पुजारा से डेब्यू कैप मिली.       

4. (a) गिरिराज सिंह 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (एमएएस) 2022-23 का उद्घाटन किया. ग्रामीण विकास विभाग 2017-18 से देश की सभी ग्राम पंचायतों में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण का कार्य कर रहा है. इस सर्वेक्षण का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से लोगों के जीवन और आजीविका को मापने योग्य परिणामों में बदलना है. इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि देशभर की ग्राम पंचायतों में वार्षिक सर्वेक्षण मिशन अंत्‍योदय रूपरेखा का एक महत्‍वपूर्ण पहलू है.

5. (c) अहमदाबाद 

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय अर्बन-20 सिटी शेरपाओं की बैठक अहमदाबाद में आयोजित की जा रही है. इस बैठक का उद्देश्य शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि सामान्य समाधान ढूंढे जा सकें जो G20 के समग्र उद्देश्यों के अनुरूप हों. यह G20 आयोजनों में से तीसरा अवसर है जब G20 के समूह की भारत की अध्यक्षता के हिस्से के रूप में गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. शहरों के सतत विकास पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय आयोजन में 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शहर प्रतिभाग कर रहे है.

6. (d) ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई सरकार 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को COVID-19 वैक्सीन की 5वीं खुराक देने का निर्णय लिया है. ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य मंत्री मार्क बटलर ने कहा कि इस फैसले से बूस्टर शॉट के लिए योग्यता का विस्तार हुआ है और इसमें करीब 1.4 करोड़ लोग शामिल है. ऑस्ट्रेलिया, कोरोनोवायरस के खिलाफ सबसे अधिक टीकाकरण वाले देशों में से एक है. ऑस्ट्रलिया में अब तक 16 वर्ष की आयु से ऊपर के 95 प्रतिशत लोगों को कोविड के दो टीके की खुराक दी जा चुकी है.

7. (a) गैरी बैलेंस

ज़िम्बाब्वे के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) दो देशों के लिए टेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ते ही यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट शतक लगाए थे. केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने दो देशों (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका) के लिए टेस्ट शतक लगाये थे. गैरी बैलेंस का जन्म हरारे, ज़िम्बाब्वे में हुआ था. आखिरी बार 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेला था.  

इसे भी पढ़े:

Aus vs Ind: सूर्यकुमार 30 साल की उम्र के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने

Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में, इस खिलाड़ी ने दो देशों के लिए जड़ा शतक, ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play