Current affairs quiz in hindi: 09 जून 2023-साइक्लोन 'बिपरजॉय'
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023, साइक्लोन 'बिपरजॉय', रितु कालरा आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023, साइक्लोन 'बिपरजॉय', रितु कालरा आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) जर्मनी
2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ एमओयू साइन किया है?
(a) गरुड़ एयरोस्पेस
(b) अमेज़न किसान
(c) इंडियन रेलवे
(d) इसरो
3. अरब सागर में उठे 'बिपरजॉय साइक्लोन' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
4. किस भारतीय-अमेरिकी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) गीत सेठी
(b) रितु कालरा
(c) नेहा टंडन
(d) गीता गोपीनाथ
5. पहला भारत-फ्रांस-यूएई मेरीटाइम एक्सरसाइज का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) ओमान की खाड़ी
(c) अरब सागर
(d) अदन की खाड़ी
6. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
(a) रोहित शर्मा
(b) चेतेश्वर पुजारा
(c) विराट कोहली
(d) के.एल. राहुल
7. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप की मेडल लिस्ट में भारत किस स्थान पर रहा?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
उत्तर:-
1. (a) भारत
भारत में 27-साल के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन किया जायेगा. भारत में पिछली बार वर्ष 1996 में इस इंटरनैशनल पेजेंट का आयोजन किया गया था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ और चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारें में जानकारी दी है. मिस वर्ल्ड पेजेंट का यह 71वां संस्करण होगा. मौजूदा मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी (Sini Shetty) इस बार के मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मौजूदा मिस वर्ल्ड पोलैंड की करोलिना बेलवास्का है.
2. (b) अमेज़न किसान
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए अमेज़न किसान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. आईसीएआर अमेज़न के नेटवर्क के माध्यम से किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. अमेज़न किसान कार्यक्रम के साथ किसान की साझेदारी में यह समझौता ज्ञापन अमेज़न फ्रेश सहित पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली ताज़ी उपज तक पहुँच सुनिश्चित करेगा.
3. (d) बांग्लादेश
अरब सागर में उठा 'बिपरजॉय साइक्लोन' गोवा से लगभग 850 किमी पश्चिम में और मुंबई से 900 किमी दक्षिण पश्चिम में है. साथ ही इसके अगले तीन दिनों में और गंभीर रूप लेने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यह साइक्लोन कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के समुद्र तट तक 35-45 किमी प्रति घंटे की गति से दस्तक देगा. 'बिपारजॉय' बांग्लादेश द्वारा सुझाया गया था और इस शब्द का अर्थ बंगाली में 'आपदा' होता है.
4. (b) रितु कालरा
भारतीय-अमेरिकी बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन विशेषज्ञ रितु कालरा को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग का उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नामित किया है. वह वर्तमान में वित्त और ट्रेजरी के सहायक उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय में विशेष परियोजना सलाहकार के रूप में कार्य कर रही है.
5. (b) ओमान की खाड़ी
पहले भारत-फ्रांस-यूएई मेरीटाइम एक्सरसाइज का आयोजन ओमान की खाड़ी में आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के फ्रिगेट 'आईएनएस तरकश', फ्रांसीसी नौसेना के जहाज सुरकॉफ के साथ-साथ राफेल लड़ाकू जेट और यूएई नौसेना के समुद्री गश्ती विमान शामिल हो रहे है. इस दो दिवसीय मेरीटाइम एक्सरसाइज का उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय सहयोग में सुधार और संयुक्त विकास करना है.
6. (c) विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली डब्ल्यूटीसी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इंग्लैंड में खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में एक समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. हालांकि, कोहली ने भारत की पारी के 15वें ओवर में रोहित को पीछे कर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया.
7. (a) पहले
भारतीय जूनियर शूटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जर्मनी के सुहल में आयोजित किये गए इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते. इस उपलब्धि के साथ, भारत अब 2019 से आयोजित सभी ISSF जूनियर विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में टॉप पर रहा है.
इसे भी पढ़ें:
WhatsApp's New Feature: क्या है वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च किया गया नया फीचर 'चैनल्स'? जानें
Current affairs quiz in hindi: 08 जून 2023-डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS