Current Affairs Daily Hindi Quiz: 22 मार्च 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में कल्पना चावला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में कल्पना चावला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. कल्पना चावला की जयंती निम्न में से कब मनाई जाती है?
a. 15 मार्च
b. 17 मार्च
c. 19 मार्च
d. 25 मार्च
2. किस देश में 16 मार्च को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. जापान
d. इंडोनेशिया
3. किस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं?
a. झूलन गोस्वामी
b. दीप्ति शर्मा
c. पूनम यादव
d. राधा यादव
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जापान अगले 5 वर्षों में भारत में अपने निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर कितने लाख करोड़ रुपये कर देगा?
a. 4.2 लाख करोड़ रुपये
b. 5.2 लाख करोड़ रुपये
c. 7.2 लाख करोड़ रुपये
d. 3.2 लाख करोड़ रुपये
5. बीसीसीआई सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. वे अब किस साल तक एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे?
a. साल 2024
b. साल 2025
c. साल 2026
d. साल 2027
6. हर साल अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 अगस्त
c. 21 मार्च
d. 28 मई
7. पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे चुना गया है?
a. कुलतार सिंह संधवां
b. जसविंदर सिंह
c. कुलजीत सिंह रंधावा
d. हरपाल सिंह चीमा
8. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को हाल ही में मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a. पद्म भूषण
b. पद्मश्री
c. पद्म विभूषण
d. भारत रत्न
उत्तर-
1. b. 17 मार्च
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. वे भारतीय मूल की महिला एवं अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली दूसरी भारतीय थीं. साल 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल आपदा में उनके छह अन्य चालक दल के सदस्यों के साथ उनकी निधन हो गई. उनकी पहली अंतरिक्ष उड़ान साल 1997 में कोलंबिया स्पेस शटल में मिशन विशेषज्ञ और प्राथमिक रोबोटिक आर्म ऑपरेटर के रूप में थी.
2. c. जापान
16 मार्च को जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.4 तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार 16 मार्च को रात 11 बजकर 36 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र समुद्र में 60 किलोमीटर की गहराई में था. यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी.
3. a. झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 19 मार्च 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही 39-वर्षीय झूलन ने यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय महिला कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं और वह अब तक 230 वनडे मैच खेल चुकी हैं.
4. d. 3.2 लाख करोड़ रुपये
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जापान अगले पांच साल में भारत में 5 लाख करोड़ येन (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा. किशिदा से मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश सुरक्षित, विश्वसनीय, अनुमानित और स्थिर एनर्जी सप्लाई की अहमियत को समझते हैं.
5. a. साल 2024
बीसीसीआई सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है अब वह 2024 तक एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे. कोलंबो (श्रीलंका) में एसीसी की सालाना होने वाली बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि जय शाह 2021 में इस पद पर नियुक्त हुए थे.
6. c. 21 मार्च
21 मार्च को हर साल दुनिया भर अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मनाया जाता है. यह दिन सभी तरह के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन देशों को वनों एवं पेड़ों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने हेतु स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम ‘वन और सतत उत्पादन और खपत‘ (Forests and sustainable production and consumption) है.
7. a. कुलतार सिंह संधवां
आम आदमी पार्टी (आप) के दो बार के विधायक कुलतार सिंह संधवां को हाल ही में सर्वसम्मति से 16वीं पंजाब विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन में संधवां के नाम का प्रस्ताव रखा था. संधवां ‘आप’ की किसान शाखा के अध्यक्ष हैं और खेती से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं.
8. c. पद्म विभूषण
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को हाल ही में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी ने अपने पिता का सम्मान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से प्राप्त किया. गौरतलब है, दिसंबर 2021 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. पद्म विभूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा उच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments