Current Affairs Daily Hindi Quiz: 23 सितंबर 2022 - सैफ महिला चैम्पियनशिप 2022, अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस, मवेशी नियंत्रण विधेयक
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में सैफ महिला चैम्पियनशिप 2022,अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस, मवेशी नियंत्रण विधेयक, ICC T20I रैंकिंग आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में सैफ महिला चैम्पियनशिप 2022,अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस, मवेशी नियंत्रण विधेयक, ICC T20I रैंकिंग आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 सितंबर
b) 21 सितंबर
c) 19 सितंबर
d) 15 सितंबर
2. सैफ महिला चैम्पियनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है?
a) भारत
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
3. हाल ही में ICC T20I रैंकिंग में किस भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है?
a) रोहित शर्मा
b) सूर्य कुमार यादव
c) हार्दिक पांड्या
d) विराट कोहली
4. वर्ष 2023 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा?
a) ब्राजील
b) दक्षिण अफ्रीका
c) भारत
d) चीन
5. किस राज्य सरकार ने 'मवेशी नियंत्रण विधेयक' को वापस लेने का निर्णय लिया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) गुजरात
d) हिमाचल प्रदेश
6. आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय से संबंधित है?
a) विधि एवं न्याय मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
7. भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
a) लक्ष्मी सहकारी बैंक
b) सारस्वत सहकारी बैंक
c) भारत सहकारी बैंक
d) जनता सहकारी बैंक
उत्तर:-
1. (a) 23 सितंबर
प्रतिवर्ष 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है. जिससे बधिर लोगों को यह महसूस कराया जा सके कि वे उस समाज और समुदाय का हिस्सा हैं जिसमें वे रहते हैं। यह दिवस सांकेतिक भाषा के महत्व पर प्रकाश डालता है जो बोली जाने वाली भाषा से बहुत अलग है।
2. (c) बांग्लादेश
बांग्लादेश ने SAFF महिला चैम्पियनशिप 2022 में नेपाल के काठमांडू में अपना पहला खिताब जीता। इस चैम्पियनशिप को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ महिला कप भी कहा जाता है। यह महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों की एक मुख्य फुटबॉल प्रतियोगिता है। यह दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ द्वारा शासित है।
3. (b) सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने पुरुषों की T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर नंबर 3 स्थान हासिल किया है। सूर्यकुमार यादव अब 780 अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंक में तीसरे नंबर पर हैं, जो बाबर से 9 अधिक हैं, बाबर इस साल की शुरुआत में रैंकिंग में नंबर 01 थे।
4. (b) दक्षिण अफ्रीका
ब्रिक्स देशों रूस, भारत, चीन और ब्राजील के विदेश मंत्रियों ने 2023 में ब्रिक्स की अध्यक्षता और 15वें शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। ब्रिक्स विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र से इतर अपनी वार्षिक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में वर्ष 2023 में दक्षिण अफ्रीका की ब्रिक्स की अध्यक्षता की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की गई।
5. (c) गुजरात
गुजरात विधानसभा ने 'मवेशी नियंत्रण विधेयक' पारित किया था जिसका उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर आवारा पशुओं की आवाजाही पर रोक लगाना था। हालांकि, बिल पास होने के पांच महीने बाद, राज्य सरकार ने बिल के खिलाफ भारी विरोध के बाद इसे वापस लेने का फैसला किया है।
6. (d) गृह मंत्रालय
आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 लोकसभा द्वारा 2022 में पारित किया गया था। यह विधेयक पुलिस को दोषियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के भौतिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है। यह बिल गृह मंत्रालय से जुड़ा है।
7. (a) लक्ष्मी सहकारी बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र स्थित लक्ष्मी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। पर्याप्त पूंजी के अभाव में यह फैसला लिया गया है। बैंक के परिसमापन पर, प्रत्येक जमाकर्ता 5 लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS