Current affairs quiz in hindi: 26 सितंबर 2023-दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, एशियाई खेल 2023, 9वां ब्रिक्स संसदीय मंच से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.  

Bagesh Yadav
Sep 26, 2023, 17:29 IST
 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, एशियाई खेल 2023, 9वां ब्रिक्स संसदीय मंच से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. केंद्र सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
(a) 01 वर्ष 
(b) 02 वर्ष 
(c) 03 वर्ष 
(d) 04 वर्ष 

2. 9वें ब्रिक्स संसदीय मंच में संसद के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेगा?
(a) शशि थरूर 
(b) राजनाथ सिंह 
(c) हरिवंश नारायण सिंह 
(d) ओम बिड़ला

3. आईबीएसए ब्लाइंड फुटबॉल इंटरकांटिनेंटल कप 2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) पणजी 
(b) कोच्चि
(c) चेन्नई 
(d) हैदराबाद

4. दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा?
(a) रेखा 
(b) जया बच्चन 
(c) वहीदा रहमान 
(d) धर्मेन्द्र 

5. एशियाई खेल 2023 में भारत ने अपना तीसरा गोल्ड किस खेल में जीता?
(a) तैराकी 
(b) निशानेबाजी 
(c) रेसलिंग 
(d) घुड़सवारी 

6. वनडे क्रिकेट इतिहास में किस टीम ने 3000 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड    

7. 'भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किसने किया?
(a) अनुराग ठाकुर 
(b) स्मृति ईरानी 
(c) आरके सिंह 
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया 

उत्तर:-

(a) 01 वर्ष 

केंद्र सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. राजेश्वर राव का अगला कार्यकाल इसी वर्ष 9 अक्टूबर से शुरू होगा. इससे पहले वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे. राव साल 1984 से ही आरबीआई से जुड़े हुए है. राव ने कोचीन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है.  

2. (c) हरिवंश नारायण सिंह 

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह 27-29 सितंबर तक जोहान्सबर्ग में 9वें ब्रिक्स संसदीय मंच (BRICS Parliamentary Forum) में संसद के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इसका मुख्य फोकस ब्रिक्स और अफ्रीकी साझेदारी को बढ़ाने के लिए संसदीय कूटनीति का उपयोग करना है. पहला ब्रिक्स संसदीय मंच 8 जून 2015 को मास्को में रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था.

3. (b) कोच्चि

भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (आईबीएफएफ) ने बताया कि 'आईबीएसए ब्लाइंड फुटबॉल इंटरकांटिनेंटल कप 2023' का आयोजन कोच्चि में कक्कानाड के यूनाइटेड स्पोर्ट्स सेंटर में किया जायेगा. यह टूर्नामेंट 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जायेगा. इसमें कोस्टा रिका, चिली, पोलैंड, रोमानिया, ग्रीस, मिस्र, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, कोरिया गणराज्य और भारत की टीमें भाग लेंगी. 

4. (c) वहीदा रहमान 

दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को सिनेमा के क्षेत्र में देश के शीर्ष सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख को प्रदान किया गया था. भारत सरकार ने 1969 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा की थी. दादा साहब फाल्के को 'भारतीय सिनेमा के जनक' के रूप में जाना जाता है.

5. (d) घुड़सवारी 

भारत ने एशिया कप 2023 में अपना तीसरा स्वर्ण पदक घुड़सवारी ड्रेसेज (Equestrian dressage) में जीता है. घुड़सवारी की भारतीय मिश्रित टीम ने पहला इवेंट में पहला स्थान हासिल कर यह कारनामा किया. भारतीय घुड़सवारी टीम ने इस स्पर्धा में 41 साल का बाद स्वर्ण पदक जीता है. एशिया कप 2023 में यह भारत का 13वां पदक था.  

6. (a) भारत 

भारत वनडे क्रिकेट इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गयी है. वेस्टइंडीज 2953 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 2566 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम ने यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया. टीम इंडिया ने इस मैच में 18 छक्के लगाये. सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 06 छक्के लगाये. 

7. (c) आरके सिंह 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने नई दिल्ली में 'भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023' (India Energy Summit 2023) का उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्देश्य देश में एक सक्षम ग्रीन हाइड्रोजन इको सिस्टम तैयार करना है. 

इसे भी पढ़ें:

US Shutdown: क्या अमेरिका में बढ़ रहा शटडाउन का खतरा, जानें क्या होगा इसका असर

JP Morgan Bond Index में भारत की एंट्री, भारतीय बाजारों पर क्या होगा इसका प्रभाव जानें

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF September 2023
  • Current Affairs PDF October 2023
  • Current Affairs PDF November 2023
  • Current Affairs PDF December 2023
View all

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept