One liner current affairs in Hindi: 05 सितम्बर (राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर, SAFF अंडर -17, नेहरू ट्रॉफी बोट रेस)
One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर, SAFF अंडर -17, नेहरू ट्रॉफी बोट रेस आदि को सम्मिलित किया गया है.

One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर, SAFF अंडर -17, नेहरू ट्रॉफी बोट रेस आदि को सम्मिलित किया गया है.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है- 46
2. ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- लिज़ ट्रस
3. 36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का क्या नाम है- सावज (Savaj)
4. 36वें राष्ट्रीय खेलों का गान (anthem), जो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर आधारित है, किसके द्वारा स्वरबद्ध किया गया है- सुखविंदर सिंह
5. किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा, तेलंगाना मुक्ति दिवस (Telangana Liberation Day) समारोह का उद्घाटन इस महीने की 17 तारीख को किया जायेगा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
6. फुटबॉल प्रतियोगिता SAFF अंडर -17 चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है- श्रीलंका
7. हाल ही में, प्रतिष्ठित नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का 68वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया गया है- केरल
8. भारत के सेना प्रमुख, नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर, वर्तमान में भारत के सेना प्रमुख कौन है- जनरल मनोज पांडे
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS