Current Affairs Hindi One Liners: 07 जून 2023-विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आदि को सम्मलित किया गया है.
1. एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की डीकैथलॉन में किसने गोल्ड मेडल जीता है- सुनील कुमार
2. किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ' योजना शुरू करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
3. कितने देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है-5
4. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 07 जून
5. अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है-केरल
6. अल्कोहल निर्माता कंपनी डियाजियो के सीईओ कौन थे, जिनका निधन हो गया है- इवान मेनेजेस
7. भारतीय मूल की किस वैज्ञानिक को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान 'स्पिनोज़ा अवार्ड' से सम्मानित किया गया है-जॉयिता गुप्ता
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 07 जून 2023- केरल ने शुरू की खुद की इन्टरनेट सर्विस
Ivan Menezes Passes Away: जॉनी वॉकर व्हिस्की-निर्माता Diageo के सीईओ इवान मेनेजेस का निधन
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS