Current Affairs Hindi One Liners: 08 अप्रैल 2022
Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक, एलन मस्क, यूट्यूब चैनल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक, एलन मस्क, यूट्यूब चैनल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है-4 प्रतिशत
• दवाइयों की होम डिलीवरी करने वाली कंपनी PharmEasy ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- आमिर खान
• टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जिस सोशल मीडिया कंपनी में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है- ट्विटर
• उत्तर प्रदेश के नए एटीएस चीफ के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- नवीन अरोड़ा
• जिस देश के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने देश में लगे आपातकाल को हटा दिया है- श्रीलंका
• केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए 4 पाकिस्तानी चैनलों सहित जितने यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित कर दिया है-22
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नौ से बारहवीं की हिंदी एवं संस्कृत पुस्तक में गीता सार पाठ्यक्रम शामिल करने की घोषणा की है- हिमाचल प्रदेश
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व की शीर्ष मानवाधिकार संस्था से जिस देश को 07 अप्रैल 2022 को निलंबित कर दिया है- रूस
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments